-नितिन जैन
इंदौर। इंदौर के हाईकोर्ट तिराहे पर पुलिसर्मियों और वकीलों के बीच जमकर विवाद हो गया। वकील होली के दिन अपने साथी वकीलों के साध हुई मारपीट के मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग कर रहे थे। जब परदेशीपुरा थाने में सुनवाई नहीं हुई तो हाईकोर्ट के सामने एमजी रोड पर वकीलों ने चक्काजाम कर दिया। इस दौरान तुकोगंज टीआई पर दारू पीने का आरोप लगाकर वकीलों ने हंगामा कर दिया।
उल्लेखनीय है कि इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में रंग से भरे गुब्बारे फेंकने पर तीन वकीलों का पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया था। इस दौरान हाथापाई की नौबत आ गई। इस मुद्दे पर शनिवार दोपहर वकील परदेशीपुरा थाने पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग पर अड़े, लेकिन अफसर नहीं माने और कहा कि पुलिसकर्मियों के साथ भी मौके पर बदसलूकी हुई है। इसके बाद वकीलों ने दोपहर साढ़े तीन बजे एमजी रोड पर हाईकोर्ट प्रदर्शन शुरू कर दिया। एमजी रोड पर ट्रैफिक जाम होने लगा। आक्रोशित वकील पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी करते नजर आए।
इसी बीच एक पुलिसकर्मी के वाहन के ड्राइवर के साथ भी दारू पीने का आरोप लगाकर मारपीट की गई। इसी दौरान तुकोगंज टीआई जितेंद्र सिंह यादव वहां पहुंचे। वकीलों ने शराब पीने का आरोप लगाकर उन्हें भी सड़क पर दौड़ा दिया। वर्दी पकड़ कर खींचा और मारपीट की कोशिश की। जब वे वहां से जाने लगे तो वकीलों ने दौड़ाकर उन्हें डिवाइडर पर गिरा दिया। बड़ी मुश्किल से थाना प्रभारी को बचाया जा सका।
Leave Comments