इंदौर। दीपावली के अगले दिन शुक्रवार को छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच पटाखे चलानो को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान पथराव भी हुआ, जिससे कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। एक ऑटो को आग के हवाले भी कर दिया गया। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, लेकिन पुलिस इनकी संख्या तीन बता रही है। घटना की जानकारी लगते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के रविदासपुरा और टाटपट्टी बाखल के पड़ोसियों के बीच ही यह विवाद हुआ है। कुछ बच्चे पटाखे चला रहे थे, तभी दो पक्षों के लोग घरों से निकलकर आमने-सामने आ गए। इस घटना में पथराव की भी जानकारी है। पुलिस को तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है, जिनका मेडिकल कराया जा रहा है। डीसीपी ने बताया कि अभी स्थिति शांतिपूर्ण है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।
एकलव्य गौड़ ने की कठोर कार्रवाई की मांग
भाजपा नेता एकलव्य सिंह गौड़ ने कहा कि बच्चे पटाखे चला रहे थे। बच्चों के विवाद के बीच बड़े उतर आए। मुस्लिम परिवार चाहते हैं कि हिन्दू परिवार यहां से पलायन कर जाएं। गौड़ ने कहा कि मेरी सरकार और प्रशासन से गुजारिश है कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसी कार्रवाई जो मिसाल बन जाए।
Nikhil vyas, 30-Nov--0001 12:00 AM
????? ???? ?????? ???????? ?????? ?? ??? ?? ??? ?? ?? ????? ?????