Home / मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में चल रहे अडाणी के प्रोजेक्ट पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, जांच कराने की मांग

प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने कहा-अडाणी पर भारत में क्यों नहीं हो सकती कार्रवाई

भोपाल। अमेरिका में उद्योगपति गौतम अडाणी पर रिश्वतखोरी के आरोप लगने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में चल रहे अडाणी के प्रोजेक्ट की जांच की मांग की है।

भोपाल में कांग्रेस प्रदेश कार्य समिति की बैठक के दूसरे दिन प्रेस कान्फ्रेंस में यह सवाल उठा। प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह ने कहा कि कुछ लोगों को देश का सारा धन दिया जा रहा है। यह बात अब साबित होने लगी। जिस तरह से अडाणी का शेयर बढ़ा है और जनता को भ्रमित किया गया है उसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। सिंह ने कहा कि अडाणी और मोदी सरकार का चोली दमन का रिश्ता है। देश के सारे बड़े काम अडाणी को दिए जा रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा नेता हमेशा अडाणी का बचाव करते रहे हैं। भाजपा सरकार हम दो हमारे दो वाली नीति पर चल रही है। जिनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केस दर्ज हुए हैं वह सब नरेंद्र मोदी के दोस्त हैं। पटवारी ने कहा कि 2234 करोड़ की रिश्वत ऊर्जा विभाग के अफसरों को दी गई है। पटवारी ने कहा कि अडाणी पर अमेरिका में कार्रवाई हो सकती है तो उनके खिलाफ भारत में कार्रवाई क्यों नहीं हो सकती।

You can share this post!

सीएम ने दूर किया इंदौर शहर के ट्रैफिक का नासूर, गौरव, मालिनी, मनोज और गोलू की सुनी बात

मध्यप्रदेश उपचुनाव में विजयपुर से हारे प्रदेश सरकार के वन मंत्री रावत, भाजपा ने की री काउंटिंग की मांग, बदल भी सकते हैं परिणाम

Leave Comments