Home / मध्य प्रदेश

परिवहन घोटाले के विरोध में विधानसभा के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, नकली सोने की ईंट लेकर पहुंचे विधायक

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने सरकार पर लगाया इस मामले में लीपापोती करने का आरोप

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस ने आज परिवहन घोटाले के विरोध में प्रदर्शन किया। विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस के विधायक अपने हाथों में प्रतीकात्मक सोने की ईंट लेकर पहुंचे। विधायकों ने ऐसे कपड़े पहन रखे थे, जिस पर कंकाल का फोटो था।

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि परिवहन घोटाला, नर्सिंग घोटाले के बाद प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है। सरकार इसमें लीपापोती कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी घोटाले के कारण मंत्री गोविंद राजपूत, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, इनके सहयोगी संजय श्रीवास्तव, संजय डांडे, वीरेश तुमराम आदि ने हजारों करोड़ की संपत्ति बना ली है। आखिर सरकार इनकी जांच क्यों नहीं कराना चाहती है।

सिंघार ने कहा कि सौरभ शर्मा सिर्फ छोटी मछली है, बड़ी मछलियों पर सरकार हाथ डालना नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री इसलिए इस आग में हाथ नहीं डालना चाहते कि उनके भी हाथ जल जाएंगे? खेतों में सोने की ईंटें निकल रही है। पूरा प्रदेश कर्ज के बोझ से कंगाल हो गया है। जनता कंकाल की तरह होती जा रही है और घोटाले में लिप्त मंत्री और अधिकारी करोड़पति होते जा रहे हैं। सिंघार ने कहा कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए, ताकि घोटाले के सभी किरदार बेनकाब हों।

You can share this post!

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट, इंदौर-भोपाल मेट्रो के लिए 850 करोड़ का प्रावधान

विधानसभा में बोले सीएम-रेडीमेड गारमेंट सेक्टर में काम करने वाली लाड़ली बहनों को हर महीने मिलेंगे पांच हजार, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

Leave Comments