पायलट के बयान पर सीएम यादव का पलटवार, कहा-घुसपैठियों को पालती है कांग्रेस, बांग्लादेश की घटना पर क्यों नहीं बोलती?
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भाजपा पर साधा था निशाना
- Published On :
08-Nov-2024
(Updated On : 08-Nov-2024 02:16 pm )
भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव ने राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के आरोपों पर पलटवार किया है। सीएम यादव ने शुक्रवार को कहा कि हमारे देश में घुसपैठियों को कांग्रेस आज भी पाल पोस रही है। बांग्लादेश की घटनाओं पर कांग्रेस दमदारी से इसलिए नहीं बोलती, क्योंकि उसे वोट बैंक का खतरा लगता है। किसी भी हालत में केवल हिंदुओं को टॉर्चर करना कांग्रेस की नीति है। सीएम ने कहा भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है और सबको साथ लेकर चलती है।
शुक्रवार को सीएम यादव झारखंड में प्रचार के लिए जा रहे थे। इससे पहले उन्होंने मीडिया से चर्चा में सचिन पायलट के भाजपा और प्रदेश सरकार पर लगाए आरोपों का जवाब दिया। सीएम ने कहा कि जहां कांग्रेस के लोग रहते हैं धर्मों के आधार पर बांटते हैं। देश की आर्थिक दुरावस्था के लिए अगर कोई जवाबदार है तो कांग्रेस है। देश में कुशासन के कारण अगर अतीत की घटनाएं देश को सहन करना पड़ी हैं तो उसमें कांग्रेस की ही भूमिका है। सीएम ने कहा कि बोलने से कुछ नहीं होता।
सचिन पायलट ने लगाए थे आरोप
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट गुरुवार को उपचुनाव में प्रचार के लिए मध्यप्रदेश आए थे। इस दौरान उन्होंने भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा और प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। पायलट ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान बंटेंगे तो कटेंगे पर कहा था कि- बडे़ पदों पर बैठे जिम्मेदार लोगों द्वारा इस तरह की हल्की भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। पायलट ने झारखंड में पीएम मोदी के रोटी-बेटी और माटी के अस्मिता के सवाल पर कहा था कि अगर घुसपैठ हो रही है तो इसका जिम्मेदार कौन है? भारत की सीमाओं का संरक्षण करना, हमारे बॉर्डर्स को सिक्योर करना किसकी जिम्मेदारी है? अपनी जिम्मेदारी को छोड़कर आप कांग्रेस को आरोपी बनाते हैं।
Next article
ना-ना कर 12 साल बदली इंदौर में गुरुसिंघ सभा की कमान, नए अध्यक्ष मोनू भाटिया के सामने अब खुद को साबित करने की चुनौती
Leave Comments