भोपाल। गुजरात के साबरमती एक्सप्रेस अग्निकांड पर बनी फिल्म द साबरमती फाइल को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने के बाद सीएम डॉ.मोहन यादव कैबिनेट के सहयोगियों व विधायकों के साथ आज शाम अशोका लेक व्यू में यह फिल्म देखेंगे। इससे पहले सुबह मुख्यमंत्री ने फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल पर बात की।
सीएम यादव ने विक्रांत मैसी को इस फिल्म में बढ़िया एक्टिंग के लिए बधाई दी। इसके बाद सीएम ने बताया कि उन्होंने मध्यप्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। सीएम ने यह भी बताया कि वे अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ यह फिल्म भी देखने जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से सभी के सामने सच लाया गया है। साबरमती कांड को लेकर जो झूठ परोसा गया था, इस फिल्म ने उससे पर्दा हटा दिया है। फिल्म को ट्रैक्स फ्री करने पर दिया विक्रांत ने मुख्यमंत्री का आभार माना। सीएम यादव ने कहा कि अभी वे अहमदाबाद में हैं और दोनों राज्यों के संयुक्त मुद्दों को लेकर गुजरात सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं। इसके बाद भोपाल जाकर मंत्रिमंडल के साथियों के साथ फिल्म देखेंगे।
एमपी में शूटिंग के लिए दिया आमंत्रण
सीएम यादव ने विक्रांत मैसी से कहा कि आप एमपी भी आइए। फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए हम कई तरह की छूट दे रहे हैं। इस पर अभिनेता विक्रांत ने कहा कि मैं एमपी में चार फिल्में कर चुका हूं। एक फिल्म प्रकाश झा की थी। जिसकी शूटिंग के लिए भोपाल आया था। पिछले महीने सीहोर में शूटिंग के लिए आया था, लेकिन आपसे मुलाकात नहीं कर सका। मैसी ने कहा कि अगले साल कुछ फिल्मों की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश आऊंगा।
Leave Comments