इंदौर। सीएम डॉ.मोहन यादव शनिवार को इंदौर में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने इंदौर के रेती मंडी इलाके में मां नर्मदा की अष्ट धातु से बनी प्रतिमा का अनावरण किया। । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी का इंदौर विकास में बड़ा योगदान है। नर्मदा के चरण आने के बाद इंदौर ने पलट कर नहीं देखा। 45 साल पहले नर्मदा इंदौर आई थी। नर्मदा नदी के किनारे मां अहिल्या ने अपनी राजधानी बनाई। उन्हें मां का ऐसा आशीर्वाद मिला कि देश भर में उन्होंने धर्म के काम किए। नर्मदा के बिना इंदौर की प्रगति सभव नहीं थी।
उन्होंने कहा कि अब नर्मदा मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र के लोगों को भी रोज दर्शन देती है। इंदौर के लोगों पर नर्मदा नदी का अधिकार ज्यादा है। इस वजह से चौराहे पर इस रूप में भी नर्मदा मां आई है। शहरवासी रोज यहां मां के दर्शन कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि नर्मदा मां एक मात्र नदी है, जो पश्चिम की धारा की तरफ बहती है। नर्मदा नदी अमरकंटक से खंभात की खाड़ी तक पवित्रता से बहती है। देश की एक मात्र नदी नर्मदा की परिक्रमा होती है। नर्मदा परिक्रमा वासी की सेवा के लिए ग्रामीण तन मन धन से सेवा करते हैं।
नर्मदा परिक्रमा मार्ग को संवारेंगे
सीएम मोहन यादव ने कहा, मां नर्मदा जहां से निकली और जहां खत्म होती है, वहां तक सरकार पौधारोपण करेगी। घाट बनाएगी और परिक्रमा करने वालों के लिए आश्रम बनाए जाएंगे। मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर पर नर्मदा की कृपा है। नर्मदा मां रोज शहर की प्यास बुझाने आती है। इसलिए हमने इंदौर के एक चौराहे पर नर्मदा परिक्रमा की तस्वीर खींची है। यहां महेश्वर किले की एक प्रतिकृति बनाई गई है।
स्वामी विवेकानंद का जीवन सदैव प्रेरणास्पद रहेगा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर में ग्राम कलारिया में विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन सदैव प्रेरणादायी रहेगा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, स्वामी विवेकानंद के विचारों और भविष्यवाणी को चरितार्थ कर रहे हैं। स्वामी विवेकानन्द ने उस समय कहा था कि आने वाली सदी भारत की होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज विश्व में देश का मान बढ़ रहा है। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, क्षेत्रीय विधायक मधु वर्मा, विधायक गोलू शुक्ला, रमेश मेंदोला सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Leave Comments