Home / मध्य प्रदेश

इंदौर के छत्रीपुरा की घटना पर बोले सीएम यादव-कोई कानून हाथ में लेगा तो सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी

दीपावली के अगले दिन बच्चों को पटाखे फोड़ने से रोकने पर हुआ था विवाद

इंदौर। दीपावली के अगले दिन इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में बच्चों को पटाखे जलाने से रोकने के मामले पर सीएम डॉ.मोहन यादव ने कड़ी आपत्ति ली है। मंगलवार को एक कार्यक्रम में इंदौर आए सीएम यादव ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था और दोबारा दोहराता हूं कि मध्यप्रदेश में हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। लेकिन, अगर कोई कानून-व्यवस्था को हाथ में लेता है तो सरकार इसको बर्दाश्त नहीं करेगी।

सीएम ने कहा कि दीपावली के दिन हिन्दू समाज अगर पटाखे फोड़ता है तो कोई कैसे उसे रोक सकता है। अगर कोई रोकता है तो मध्यप्रदेश सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। सीएम ने कहा कि मैं पुन: आप लोगों के माध्यम से यह दोहराना चाहता हूं कि हम सभी को साथ लेकर विकास चाहते हैं, लेकिन अगर कोई कानून को हाथ में लेगा तो सरकार और कानून इससे निपटने में सक्षम है।

उल्लेखनीय है कि दीपावली के अगले दिन छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के रविदासपुरा में दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव और तोड़फोड़ हुई थी। इसके बाद पुस ने मोर्च संभाला और उसी जगह बच्चों से पटाखे चलवाए जहां उन्हें रोका गया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की थी। इसमें की नाबालिग भी शामिल थे। डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने तोड़फोड़, पथराव और पुलिस आदेश के उल्लंघन के मामले में 50 से 60 लोगों की भीड़ पर केस दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ही फरियादी बनी है।

You can share this post!

माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले बांध लें गांठ…यह सीएम का शहर है, यहां नहीं चलेगी अराजकता

दीपावली मिलन समारोह में बोले सीएम- हिंदू किसी को छेड़ेगा नहीं और कोई उसे छेड़ेगा, तो छोड़ेगा नहीं

Leave Comments