Home / मध्य प्रदेश

सीएम डॉ.मोहन यादव ने की इंदौर की राह आसान, कहा-यहां के विकास में नहीं आएगी कोई बाधा

सीएम ने किया चार ओवरब्रिज का लोकार्पण, 400 करोड़ से इंदौर में डलेगी सीवरेज लाइन

इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सोमवार को शहर को एक साथ चार ओवरब्रिज की सौगात दी। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि इंदौर के विकास में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। इंदौर के यातायात को लेकर जो योजना बनी है, उससे आने वाले समय में शहर का कोई भी चौराहा ऐसा नहीं होगा, जहां लोग ट्रैफिक में फंसेंगे। इसके लिए इंदौर में कितने भी ब्रिज बनाने होंगे, बनेंगे। इंदौर की विकास यात्रा के सारे अवरोध को हटाने का संकल्प हमने लिया है।

सीएम ने कहा कि चार ओवरब्रिजों की सौगात के लाकर्पण की शुरुआत इंदौर से हुई है। इंदौर जो करता है वह कोई नहीं कर सकता। इसीलिए पूरे देश में स्वच्छता में जो नगर जाना जाता है वह इंदौर ही है। अब महापौर ने सीवरेज की लाइन जोड़ने का अभियान चलाया है। 400 करोड़ रुपए से यह काम होगा, ताकि शहर में कहीं भी पानी नहीं लगे। सीएम ने कहा कि मालवा में जो कोई भी अवैध काम कर रहा है, पुलिस-प्रशासन उस पर सख्त कार्रवाई करे, सरकार की तरफ से उन्हें पूरी छूट है।

घर-घर पालें गाय, सरकार करेगी मदद

सीएम ने कहा कि सरकार ने दूध और उससे बनी वस्तुओं का उत्पादन बढ़ाने का फैसला लिया है। इसीलिए सरकार चाहती है कि घर-घर गौशाला हो। कृषि उत्पादों की तरह दूध के उत्पादन बढ़ने पर सरकार बोनस भी देगी। नगर निगम चाहे जितनी भी गौशाला चलाए, उसका खर्च सरकार देगी। अगर आप पशु नहीं पाल सकते तो उसे गौशाला को सौंप दें।

बंजारा समाज के योगदान का किया जिक्र

सीएम यादव ने देश में बंजारा समाज के योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि आज बंजारा समाज के संत सेवालाल महाराज के नाम से ब्रिज का लोकार्पण हुआ है। बंजारा समाज ने सनातन धर्म के लिए जो दिया वह किसी ने नहीं दिया। इस समाज ने सदैव हिंदू धर्म के पताका को लहराने का काम किया। पीएम नरेंद्र मोदी जी का मूल मंत्र ही सबका साथ सबका विकास। सबको लेकर चलते हैं। उन्होंने बंजारा समाज के लिए भी बहुत कुछ किया। सीएम ने कार्यक्रम में पधारे एक संत की बात का जिक्र करते हुए कहा कि चिन्ता मत कीजिए हर गरीब बच्चे के लिए होस्टल बनेगा और कोई बच्चा बिना पढ़े नहीं रहेगा। कार्यक्रम में बंजारा समाज के कई संत, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, क्षेत्रीय विधायक मालिनी गौड़ सहित अन्य विधायक व नेता मौजूद थे।

सीएम ने किया इन फ्लाईओवर का लोकार्पण

फूटी कोठी फ्लाईओवर- 6 लेन का यह फ्लाईओवर पूरी तरह से बनकर तैयार है। इसके निर्माण पर 57.70 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसका कार्य फरवरी 2023 में शुरू हुआ था और यह निर्धारित समय से पहले बनकर तैयार हुआ।

भंवरकुआं फ्लाईओवर- 57.55 करोड़ रुपए की लागत से बना यह 6 लेन फ्लाईओवर पूरी तरह से तैयार है। इसका काम अक्टूबर 2022 में शुरू हुआ था। मंदिर आदि की बाधाओं के कारण यह अपने निर्धारित समय अप्रैल 2024 तय नहीं बन पाया।

खजराना फ्लाईओवर-6 लेन, लागत 41.19 करोड़ रुपए। इस ब्रिज का कार्य फरवरी 2023 में शुरू हुआ था। इस ब्रिज के पूरा होने की समय सीमा 18 महीने रखी गई थी। यह 2025 तक पूरा हो जाएगा। अभी इसकी एक भुजा का काम चल रहा है।

लवकुश फ्लाईओवर-इसका निर्माण नवंबर 2022 में शुरू हुआ था। 6 लेन के इस फ्लाईओवर की लागत 66,88 करोड़ रुपए हैं। इसे मई 2024 तक पूरा किया जाना था, लेकिन इसकी एक भुजा का काम अभी भी चल रहा है।

 

 

 

You can share this post!

फर्श से अर्श तक : कभी सुनील दत्त का छर्रा था बाबा सिद्दीकी, किसी का अंत ऐसा न हो…

आखिर कैसे हुआ ओवरब्रिज लोकार्पण में सीएम के सामने हंगामा, गलती हो गई या जान बूझकर की गई?

Leave Comments