Home / मध्य प्रदेश

भाजपा विधायक रीती पाठक ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को घेरा, कहा-7 करोड़ रुपए गायब हो गए, आपने पत्र का जवाब तक नहीं दिया

जब पाठक यह सब बोल रही थीं, मंच पर उपस्थित थे उपमुख्यमंत्री शुक्ला

सीधी। सीधी में भाजपा विधायक रीति पाठक ने उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को घेरते हुए कई सवाल कर लिए। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल के विकास के लिए जारी 7 करोड़ रुपए की राशि गायब हो गई। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग को 6 से 7 बार पत्र लिखा, लेकिन उपमुख्यमंत्री की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। राजेंद्र शुक्ल के पास ही स्वास्थ्य विभाग है।

यह मामला रविवार का है। एक निजी अस्पताल के उद्घाटन अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सीधी गए थे। जब विधायक रीति पाठक के बोलने की बारी आई तो उन्होंने डिप्टी सीएम से कहा कि  रीवा से निकलकर सीधी में भी विकास करिए। सबसे बड़ी बात यह है कि जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं पूरी होना चाहिए। अस्पताल के लिए 7 करोड़ की राशि मैंने इक्विपमेंट के लिए दी थी ताकि वहां व्यवस्था सुधार हो सके, लेकिन हमारे स्वास्थ्य विभाग ने उस राशि को जाने कहां गुम कर दिया गया है।

विधायक रीति पाठक ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि हेल्थ डिपार्टमेंट उनके क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान नहीं देता है। रीति पाठक ने डिप्टी सीएम से यहां तक कह दिया कि रीवा से निकलकर सीधी में भी विकास करिए। विधायक रीति पाठक ने कहा कि मैंने यह राशि सबसे पहले विधायक मद से दी थी। इसे लेकर मैं एक साल में 7 बार मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के नाम पर पत्र लिख चुकी हूं, लेकिन आज तक इस राशि का उपयोग नहीं किया गया है।

जब पाठक के भाषण का वीडियो सामने आया तो उन्होंने कहा कि मैंने जो पत्र लिखे थे, वह इसलिए लिखे थे, ताकि जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का सुधार हो सके। इसलिए मैंने अपनापन समझकर मंच से उन्हें संज्ञान दिलाया था। विंध्य क्षेत्र के नेता हैं, इसलिए सहज समझकर हम उनसे इस प्रकार बात करते हैं। जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए हमने यह पत्र लिखे थे। लगभग 7 से साढ़े 7 करोड़ रुपए हमने दिया था। उसका पता नहीं चल पाया है।

आज सीएम से की मुलाकात

विधायक रीति पाठक ने सोमवार को सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। एक्स पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस दौरान उनसे सीधी के लिए स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विषय, युवाओं के लिए रोजगार हेतु लघु उद्योग लगाने के लिए, पर्यटन स्थलों को विकसित किए जाने के लिए और अन्य विषयों पर चर्चा की।

You can share this post!

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री बोले-अपने मकसद से भटक रहा महाकुंभ, रील नहीं रियल होना चाहिए

खनिज माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए पंचनामे में भी खेल करते रहे नामदेव, हर कार्रवाई की रिपोर्ट अधिकारियों को देर से सौंपी

Leave Comments