Home / मध्य प्रदेश

मोहन सरकार में सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, तबादला सूची पर दिख रही सीएस अनुराग जैन की कसावट

नगरीय प्रशासन विभाग सहित कई विभागों की नियुक्तियां चर्चा में

भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने सोमवार देर रात अपने कार्यकाल की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। सीएस बनते-बनते रह गए राजेश राजौरा को छोड़कर सीएम सचिवालय में कोई प्रमुख अफसर नहीं बचा। दोनों प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला और राघवेंद्र कुमार सिंह अब अलग-अलग विभागों के प्रमुख सचिव होंगे। इस सूची की खास बात यह है कि इसमें लूप लाइन में पड़े कई अफसरों को अच्छी पोस्टिंग मिली है, वहीं कई अफसरों को अच्छे विभागों से हटा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि जब से मुख्य सचिव के पद पर अनुराग जैन की नियुक्ति हुई है, तब से यह तय माना जा रहा था कि जल्द ही बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल होगी। झारखंड चुनाव प्रचार से  लौटने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने तबादला सूची को अंतिम रूप दिया। बताया जा रहा है कि इस सूची में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा का हस्तक्षेप भी शामिल है। मुख्यमंत्री कार्यालय में कोई प्रमुख सचिव नहीं रह गया है। अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव से ऊर्जा विभाग वापस ले लिया गया है। वे नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के साथ- साथ खेल एवं युवक कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव होंगे।

शुक्ल का नगरीय प्रशासन में जाना चर्चा में

मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के रूप में काम कर रहे संजय कुमार शुक्ल को इस पद से हटाने के बाद नगरीय विकास और आवास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे इसके अलावा पूर्व में सौंपे गए विभाग संभालते रहेंगे। शुक्ल को आयुक्त हाउसिंग बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शुक्ल का नगरीय प्रशासन विभाग में भेजा जाना चर्चा का विषय है। कहा जाता है कि उस विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से उनकी नहीं बनती। यह भी चर्चा है कि सीएम ने उस विभाग पर अपनी पकड़ मजबूत रखने के लिए शुक्ल की वहां तैनाती करवाई है। वहीं, राघवेंद्र सिंह से लोक सेवा प्रबंधन विभाग ले लिया गया है और प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन के साथ प्रमुख सचिव एमएसएमई का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

मनीष सिंह के जिम्मे अब परिवहन विभाग

इस सूची के नामों में सबसे ज्यादा चर्चा मनीष सिंह की है। मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के आयुक्त मनीष सिंह को परिवहन विभाग का अपर सचिव, मध्य प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का प्रबंध संचालक तथा इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथारिटी भोपाल का कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह पंचायत राज के संचालक और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे मनोज पुष्प को सहकारिता संस्थाएं मप्र भोपाल का वि... सह आयुक्त, सह पंजीयक बनाया गया है।

बामरा को भारी पड़ी सीएम की नाराजगी

गुलशन बामरा को अब प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य विभाग बनाया गया है। पिछले महीने सीएम मोहन यादव की बैठक में नाराजगी के चलते उन्हें प्रमुख सचिव पशुपालन से हटा दिया गया था। जनजातीय कार्य विभाग एसीएस नीरज मंडलोई से नगरीय विकास और आवास विभाग वापस लेते हुए उन्हें अपर मुख्य सचिव ऊर्जा और एमडी पावर मैंनेजमेंट कंपनी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, मनु श्रीवास्तव से ऊर्जा विभाग वापस लेते हुए उन्हें खेल और युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

You can share this post!

कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं पर भाजपा में ही रार, भूपेंद्र सिंह के बयान पर वीडी शर्मा का सांकेतिक वार

वाह रे आईडीए, पहले अपनी ही जमीन पर कब्जा होने दिया, जब हल्ला मचा तो निगम को लिख दिया अतिक्रमण हटाने का पत्र

Leave Comments