भोपाल। एमपी कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की ऑनलाइन बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने नाराजगी जाहिर की थी। इसकी खबरें मीडिया में आने के बाद से पार्टी की किरकिरी होने लगी थी। लोगों ने कमलनाथ की कांग्रेस में सक्रियता पर भी सवाल उठाए थे। इसके बाद अब कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सफाई दी है।
कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है कि कांग्रेस की मजबूती के लिए और प्रदेश की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हम सब कांग्रेसजन एक हैं। विवाद का कोई प्रश्न नहीं है। पिछले दिनों हुई प्रदेश की राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक को लेकर मीडिया में नाराजगी के जो कयास लगाए जा रहे हैं, वे निराधार हैं।
इधर, कमलनाथ के ट्वीट का रिट्वीट करते हुए काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लिखा- प्रदेशवासियों, मध्य प्रदेश जनसंपर्क अब केवल डॉ. मोहन यादव की सत्ता के कारनामों को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है। एमपी भाजपा में मची लूट, सरकारी भ्रष्टाचार और सिर-फुटव्वल से ध्यान भटकाने के लिए यही लोग मीडिया में झूठी खबरें फैलाते हैं। मुख्यमंत्री के मातहत विभाग का पर्दाफाश करने के लिए कमलनाथ जी का बहुत-बहुत आभार।
बैठक में कमलाथ ने कहा था-मुझसे कुछ पूछा नहीं जाता
सोमवार को एमपी कांग्रेस की राजनैतिक मामलों की समिति की वर्चुअल मीटिंग में कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस संगठन से अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने मीटिंग में कहा कि मुझसे कुछ पूछा नहीं जाता। मीटिंग की सूचना भी नहीं दी जाती। कमलनाथ की इस बात का पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने भी समर्थन किया था। जब मीडिया में यह खबरें छपीं तो पार्टी की जमकर किरकिरी हुई। पार्टी के नेताओं तथा लोगों ने यह सवाल उठाए थे कि आखिर कमलनाथ को कांग्रेस की चिन्ता कब से होने लगी।
Leave Comments