Home / मध्य प्रदेश

इंदौर से शारजाह जा रहे यात्री के पास मिला विदेशी मुद्राओं का कलेक्शन, डॉलर, पाउंड, यूरो और रियाल देख दंग रह गए अधिकारी

बरामद मुद्राओं की कीमत 26 लाख भारतीय रुपए के बराबर

इंदौर। देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर जब इंदौर से शरजाह जा रहे एक यात्री का बैग चेक किया गया तो उसके पास से 26 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा बरामद हुई। यूरो, अमेरिकी डॉलर, न्यूजीलैंड डालर, पाउंड और रियाल को देख अधिकारी भी चौंक गए। अब संबंधित विभाग पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उस यात्री के पास विदेशी मुद्रा का इतना बड़ा कलेक्शन कहां से आया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ा गया यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 255 से इंदौर से शारजाह के लिए यात्रा करने वाला था। सीमा शुल्क विभाग को सूचना मिली थी कि यह यात्री अपने साथ विदेशी मुद्रा ले जा रहा है। इस पर सीआईएसएफ ने यात्री को हवाई अड्डे के प्रस्थान हाल के पास पूछताछ के लिए रोका। जब यात्री की जांच की गई तो उसके पास ट्राली में रखी विदेशी मुद्रा मिली। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने यात्री से विदेशी मुद्रा के बारे में पूछताछ की, लेकिन वह कुछ नहीं बता सका। उसने यह भी नहीं बताया कि उसके पास यह मुद्रा कहां से आई है। उसके पास इस संबंध में कोई दस्तावेज भी नहीं था। सीमा शुल्क विभाग ने विदेशी मुद्रा को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि जब यात्री का बैग एक्स-रे मशीन से गुजरा तो उसके असंतोषजनक जवाबों पर संदेह होने पर अधिकारियों ने उसके बैग की जांच की और उसमें छिपा हुआ नोट बरामद किया।

यह मुद्रा हुई बरामद-

अमेरिकी डॉलर - 8000

न्यूजीलैंड डॉलर - 500

पौंड - 60

रियाल - 40

यूरो - 19665

You can share this post!

दिलजीत दोसांझ के शो में शराब और नॉनवेज परोसने पर घमासान, हिंदू संगठनों ने कलेक्टोरेट पर किया प्रदर्शन, आयोजन स्थल पर दो हजार कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद

हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद दिलजीत के शो में ‘बॉटल’ से ‘क्वार्टर’ तक सिमटी शराब, नॉनवेज के स्टॉल भी हटे

Leave Comments