Home / Jyotish

एक साल बाद सिंह राशि में लौट रहे हैं शुक्र, इन पांच राशियों को होगा बहुत फायदा

आर्थिक समस्याएं होंगी दूर, अन्य लाभ भी होगा

इंदौर। शुक्र 1 साल के बाद 31 जुलाई को लौटकर सिंह राशि में रहे हैं। शुक्र के इस गोचर से सिंह राशि में बुध और शुक्र की युति बनेगी। साथ ही अगस्त के महीने में जब सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे तो प्रबल शुक्रादित्य योग बनेगा। क्योंकि स्वराशि सिंह में आकर सूर्य और भी प्रभावशाली हो जाएंगे।  ऐसे में शुक्र बुध और फिर शुक्र और सूर्य की युति से अगस्त के महीने में सिंह और तुला सहित कई राशियों को भाग्य खूब लाभ दिलाएगा।

मेष-शुक्र ग्रह गोचर के वक्त मेष राशि वालों के पांचवें भाव में प्रवेश करेंगे। आपके प्रेम और पारिवारिक जीवन में सुख शांति बढ़ेगी। करियर और आर्थिक मामलों में जबर्दस्त लाभ होगा और कारोबार में आपकी मोटी कमाई होगी। इस वक्त यदि आप शेयर बाजार में पैसा निवेश करें तो आपको आगे चलकर अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। रिश्तों में भी जीवनसाथी के साथ प्यार भरे पलों का आनंद लेंगे और अंतरंगता बढ़ेगी। सेहतअच्छी रहेगी और जीवन सुकून में बीतेगा।

वृष-शुक्र ग्रह वृष राशि वालों के स्वामी माने जाते हैं। गोचर के वक्त यह आपके चतुर्थ भाव में प्रवेश करेंगे और आपको करियर में शानदार तरक्की दिलाएंगे। आपके लिए शुक्र का यह गोचर कारोबार में जबर्दस्त मुनाफा करवाने वाला साबित हो सकता है। इस दौरान आप भोग विलास की वस्तुओं पर काफी खर्च करेंगे, लेकिन कमाई अच्छी होने से आय और व्यय का संतुलन बना रहेगा।

मिथुन-शुक्र का गोचर मिथुन राशि वालों के लिए उनके तीसरे घर में होने जा रहा है। आपको करियर में तरक्की और कारोबार में शानदार उन्नति देखने को मिलेगी। पहले का निवेश अगस्त के महीने में आपकी मोटी कमाई करवाएगा और आपको कमाई के एक से अधिक स्रोत मिलेंगे। शेयर बाजार में निवेश करने पर आपको कोई मोटा पैसा कमाने को मिलेगा। सेहत को लेकर सावधान रहें। बाहर का खाना आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।

तुला-शुक्र तुला राशि वालों के राशि स्वामी माने जाते हैं और गोचर के शुभ प्रभाव से नौकरीपेशा लोगों के लिए पदोन्नित के योग बन रहे हैं। आपकीं से दूसरी नौकरी नौकरी का भी बुलावा सकता है। कारोबार में मोटी कमाई होने से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा। इस दौरान आप अपने रिश्तों को काफी तरजीह देंगे और सेहत भी पहले से अच्छी होगी।

कुंभ-शुक्र गोचर कुंभ राशि वालों के सप्तम भाव में होने जा रहा है। इसके प्रभाव से आपके जीवन में ऐशोआराम की चीजें बढे़गी और वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आएंगी। अगर आप काफी समय से विदेश जाकर नौकरी करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके हाथ इस वक्त एक शानदार मौका लग सकता है। आर्थिक मामलों की बात करें तो आपके जीवन में धन कमाने के कई मौके आएंगे।

You can share this post!

सावन में बदल सकते हैं अपनी किस्मत, कमजोर ग्रहों के लिए करें यह उपाय

गुरु पूर्णिमा पर इन राशि वालों को गुरु-मंगल की युति से लाभ, घर में होगा लक्ष्मी का प्रवेश

Leave Comments