Home / Jyotish

आज हरियाली अमावस्या पर खुल सकती है आपकी किस्मत, शाम को आजमाएं ये चमत्कारी टोटके

तंत्र शास्त्र के इन उपायों को करना है काफी आसान

इंदौर। आज सावन की अमावस्या तिथि है। इसे हरियाली अमावस्या भी कहा जाता है।  तंत्र शास्त्र में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है कि अगर हरियाली अमावस्या के दिन खास टोटके और उपाय किए जाएं तो इससे पितृ दोष, ग्रह दोष समेत सभी तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है और पितरों का भी आशीर्वाद मिलेगा। सावन अमावस्या के ये टोटके बेहद सरल हैं, इनको आजमाने में ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता लेकिन इनसे आपकी किस्मत रातों रात बदल जाएगी और नेगेटिव एनर्जी से भी मुक्ति मिलेगी।

तंत्र शास्त्र के अनुसार, हरियाली अमावस्या के दिन गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान करने के बाद पितरों के नाम का पिंडदान या तर्पण अवश्य करना चाहिए। अगर आप पिंडदान नहीं कर पा रहे हैं तो पितृ सूक्त पाठ, गरुड़ पुराण, गजेंद्र मोक्ष पाठ, पितृ गायत्री पाठ, पितृ कवच आदि का पाठ करें। ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता और जीवन में जो भी समस्याएं चल रही हैं, उनके आशीर्वाद से वे सभी दूर हो जाती हैं।

नींबू के टोटके-रोजगार की तलाश करने वाले सावन अमावस्या के दिन एक नींबू लें और उसे सुबह से ही घर के मंदिर में रख दें। फिर उसको रात के समय रोजगार की तलाश करने वाले के सिर से लेकर पैर तक 7 बार उतार लें। फिर नींबू को चार बराबर हिस्सों में काट लें और फिर चौराहे पर जाकर हर एक हिस्से को चारों दिशाओं में फेंक दें। ऐसा करने से रोजगार की तलाश पूरी होगी और करियर में अच्छी उन्नति भी होगी।

रोटी और शक्कर-हरियाली अमावस्या की रात को काले कुत्ते को तेल से चुपड़ी रोटी खिला दें, अगर कुत्ता उसी समय रोटी खा लेता है तो इससे आपको सभी शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी और अच्छे दिन आना शुरू भी हो जाएंगे। साथ ही आप इस दिन काली चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा भी खिलाएं। ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूरी होगी और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होगी। साथ ही इस दिन दीपदान करें और शनिदेव के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक भी जलाएं।

आटे की गोलियां-सावन अमावस्या के दिन सुबह आटे की गोलियां बनाएं और उन गोलियों को बनाते समय ईश्वर का नाम लेते रहें। इसके बाद किसी तालाब, कुंड या नदी के तट पर यह गलियां मछलियों को खिला दें। ऐसा करने से आपकी सोई हुई किस्मत जाग जाएगी और भाग्योदय भी होगा। अगर अगर संभव हो सके तो इस रोज करें अन्यथा चतुर्दशी तिथि, अमावस्या तिथि और पूर्णिमा तिथि के दिन यह उपाय अवश्य करें।

घी का दीपक-हरियाली अमावस्या की शाम को घर के ईशान कोण में गाय का देसी घी का दीपक जलाएं। ध्यान रहे कि दीपक की बत्ती लाल रंग के धागे की हो। साथ ही दीपक जलाते समय थोड़ी सी केसर जरूर डालें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आर्थिक समस्या भी दूर रहती है। साथ ही रात के समय 5 लाल फूल और 5 जलते हुए दीपक बहती नदी में प्रवाहित कर दें, ऐसा करने से धन प्राप्ति के प्रबल योग बनते हैं और जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है।

 

You can share this post!

आज शनिवार को बन रहा अद्भुत योग, इन पांच राशियों पर बरसेगी शनिदेव की कृपा

सावन का तीसरा सोमवार आज, पूजन-अभिषेक के साथ करें यह उपाय, घर में आएंगी खुशियां

Leave Comments