Home / Jyotish

सावन के बाद भक्ति का एक और महीना शुरू, भादो में करें ये कुछ उपाय, जीवन में होगा चमत्कार

श्रीकृष्ण और श्रीगणेश को प्रसन्न करने का महीना है भादो

इंदौर। सावन का पवित्र महीना अभी बीता है और भाद्रपद यानी भादो की शुरुआत हो चुकी है। भादो का महीना भी पूरा भक्तिमय रहने वाला है। इस मास जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी आदि कई प्रमुख व्रत त्योहार आते हैं। भादोमें जप, तप, दान करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

हमारे शास्त्रों में इस मास में किए जाने वाले कुछ विशेष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के करने से सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है और नौकरी कारोबार में उन्नति भी होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपको कार्यों में सफलता नहीं मिल रही है या फिर आपके बने बनाए कार्य भी अटक जाते हैं तो इस मास में आप किसी गौशाला जाकर हरी घास का दान करें और गायों की सेवा करें। साथ ही वृंदावन या गोवर्धन की परिक्रमा भी जरूर करके आएं। ऐसा करने से आपके सभी कार्य बनने लग जाएंगे।

नौकरी कारोबार में सफलता के लिए भादो मास में भगवान श्रीकृष्ण को खीर का भोग लगाएं और जरूरतमंद लोगों को भी खीर बाटें। साथ ही भगवान कृष्ण को सफेद धागा भी अर्पित करें और इसके बाद उस धागे को गले में धारण कर लें। ऐसा करने से तरक्की के योग बनते हैं।

You can share this post!

आज शनि प्रदोष पर बन रहे कई संयोग, राशि अनुसार करें उपाय, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

एक साल बाद शुक्र आ रहे हैं अपने घर, पांच राशियों को पहुंचाएंगे फायदा, धन लाभ के साथ होगा भाग्योदय

Leave Comments