Home / Jyotish

16 जुलाई से सूर्य का चंद्रमा की राशि कर्क में गोचर, कई राशि के लोगों को रहना होगा सावधान

कर्क राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य

इंदौर। 16 जुलाई से ग्रहों के राजा सूर्य अपनी मिथुन की यात्रा पूरी कर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य के एक राशि से दूसरे राशि में गोचर करने को संक्रांति के नाम से जाना जाता है। ऐसे में 16 जुलाई कर्क संक्रांति रहेगी। जब भी किसी ग्रह का राशि या नक्षत्र परिवर्तन होता है तो इससे कई तरह के योग और युति का निर्माण होता है। 16 जुलाई को सूर्य के कर्क राशि में गोचर से षडाष्टक योग का निर्माण होगा।

ज्योतिषियों के अनुसार इस योग का निर्माण सूर्य और शनि) के कारण होगा। इस योग को बहुत ही अशुभ माना गया है। यह योग दुख, रोग, कर्ज, चिंता और कष्ट बढ़ाता है। ऐसे में सूर्य गोचर के बाद बनने वाले इस योग से कुछ राशियों को सावधान रहने की जरूरत है।

ये तीन राशि वाले रहें सावधान

कर्क-सूर्य गोचर के बाद सूर्य और शनि की युति से बनने वाले षडाष्टक योग का प्रतिकूल प्रभाव कर्क राशि वालों पर पड़ेगा, ऐसे में आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है। इस दौरान अपने सेहत और संबंधों का ध्यान रखें। अधिक तनाव वाली चीजों से बचें। कार्यक्षेत्र में जल्दबादी कार्य करें, वरना इससे परेशानी बढ़ सकती है।

सिंह-सूर्य के कर्क राशि में गोचर से सिंह राशि वाले जातकों की भी चिंताएं बढ़ सकती हैं। न्यायिक ममालों में बहुत सावधान होकर काम करें और इस दौरान कोई भी बड़ा निर्णय बहुत सोच-समझकर करें। नया काम करने के लिए भी समय अच्छा नहीं है।

धनु-आपको भी सूर्य गोचर के बाद विशेष सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी। इस समय शत्रुओं से दूरी बनाकर रखें और किसी तरह के वाद-विवाद में पड़ें। वाहन चलाते समय सावधानी रखें।

You can share this post!

अगर नौकरी में आ रही बाधा से हैं परेशान, रविवार को करें सूर्य को खुश करने के उपाय

देवशयनी एकादशी पर 17 जुलाई को कई शुभ योग, इन 4 राशि वालों के जगेंगे भाग्य, होगा फायदा

Leave Comments