इंदौर। हर वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार 9 अगस्त को यह त्योहार मनाया जा रहा है। शास्त्रों में पंचमी तिथि के स्वामी नाग देवता माने गए हैं। नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा और व्रत रखने से काल सर्प दोष से मुक्ति मिलती है और भय दूर होता है। इस वर्ष नाग पंचमी पर 5 तरह के दुर्लभ संयोग बनने जा रहे हैं।
इस बार नाग पंचमी के दिन सुख-वैभव प्रदान करने वाले ग्रह शुक्र ग्रह और बुधदेव मिलकर लक्ष्मी नारायण योग बनाएंगे। इसके अलावा नाग पंचमी पर शनिदेव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में रहते हुए शश राजयोग का निर्माण करेंगे। चंद्रदेव कन्या राशि में होंगे और राहु के साथ समसप्तक योग का निर्माण करेंगे। ग्रहों के अलावा नागपचंमी पर शुभ और सिद्ध योग भी बनेगा। नागपंचमी पर एक साथ कई तरह के योग बनने के कारण इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा। जिसमें से कुछ राशि के लोगों के लिए नाग पंचमी का त्योहार बहुत ही शुभ और तरक्की दिलाने वाला होगा। आइए जानते हैं नाग पंचमी पर किन-किन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ।
मेष-इस राशि के जातकों के लिए नाग पंचमी के दिन 5 तरह के राजयोग का बनना बहुत ही शुभ फलदायी साबित हो सकता है। भाग्य का अच्छा साभ आपको मिलेगा। आपकी आय में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है। बिगड़े काम जल्द ही पूरे होंगे। नौकरी पेशा जातकों को कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। भाग्य का अच्छा साथ आपको मिल सकता है। नई योजनाओं में आपको अच्छी सफलता और अनुभव का लाभ आपको मिलेगा। सभी तरह की इच्छाएं पूरी होंगी और समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।
वृषभ-इस राशि के जातकों को भी नाग पंचमी पर बने पांच राजयोग का फायदा मिलेगा। आपकी आय में अच्छा इजाफा देखने को मिल सकता है। धन लाभ के बेहतरीन मौके आपको मिलेंगे। नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी में अच्छे प्रस्ताव आपके सामने मिल सकते हैं। आपकी पारिवारिक जीवन पहले से बेहतर रहेगा। आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा जिससे रुके हुए काम जल्द से जल्द पूरे होंगे। छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।
सिंह- इस राशि के जातकों के लिए नाग पंचमी पर बना दुर्लभ और शुभ योग बहुत ही फलदायी साबित हो सकता है। आपकी लोकप्रियता में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिल सकता है। नौकरीपेशा जातकों को मेहनत का फल मिलेगा और आय में दोगुने से ज्यादा वृद्धि देखने को मिल सकती है। जो जातक किसी व्यापार से संबंधित हैं उनको कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है जो आने वाले दिनों में बहुत ही लाभ दिलाएगा।
Leave Comments