देवशयनी एकादशी आज
इंदौर। 17 जुलाई से चातुर्मास आरंभ हो गया है। चातुर्मास में भगवान विष्णु चार महीनों के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं, जिसकी वजह से सभी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में रोक लग जाती है। चातुर्मास की चार महीनों की अवधि में श्रावण, भाद्रपद, आश्विन और कार्तिक का महीना आता है और इस दौरान सूर्य कर्क, सिंह, कन्या और तुला राशि में गोचर करेंगे और बृहस्पति वृषभ राशि में रहेंगे। साथ ही सिंह राशि में बुध, शुक्र और सूर्य ग्रह की युति भी बनेगी, जिससे इन चार महीनों में लक्ष्मी नारायण योग, बुधादित्य योग समेत कई शुभ योग प्रभावी रहेंगे, जिसका शुभ फल कर्क, सिंह समेत 4 राशियों को मिलेगा।
कर्क-इस राशि वालों के लिए चातुर्मास बेहद फायदेमंद होने वाला है क्योंकि चातुर्मास की शुरुआत में ही सूर्य, शुक्र और बुध ग्रह इस राशि में मौजूद रहेंगे। चातुर्मास के चार महीनों में कर्क राशि वालों को जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे और आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी। परिवारिक समस्याएं दूर रहेंगे और घर पर इस अवधि में कोई ना कोई शुभ कार्य होते रहेंगे। भाग्य का साथ हर कदम पर मिलेगा, जिससे आपके सभी अधूरे कार्य पूरे होंगे।
सिंह-सूर्यदेव की राशि सिंह वालों के लिए चातुर्मास बेहद शुभ फलदायी रहने वाला है। चातुर्मास में सिंह राशि वालों की खुशियों में वृद्धि होगी और सभी तरह की चिंताओं से मुक्ति भी मिेलगी। जिन जातकों का विवाह नहीं हुआ है, इस अवधि में उनके लिए अच्छे रिश्ते आ सकते हैं। अगर आप किसी काम को पूरा करने के लिए काफी लंबे समय से योजना बना रहे हैं तो उनको इस अवधि में सफलता मिल जाएगा। नौकरी पेशा जातकों के करियर में अच्छी उन्नति देखने को मिलेगी और आमदनी में बढ़ोतरी की भी संभावना बन रही है।
तुला-चातुर्मास के दौरान तुला राशि वालों में सूर्य, शुक्र, बुध ग्रह गोचर करेंगे और कई ग्रहों की युति भी बनेगी, जिसकी वजह से तुला राशि वालों के लिए चार महीनों की अवधि बेहद शुभ रहने वाली है। भगवान विष्णु और भगवान शिव का आशीर्वाद इस राशि वालों पर बना रहेगा, जिसकी वजह से अनेक स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी और आर्थिक समस्याएं दूर रहेंगी। अगर आप स्वास्थ्य संबंधी समस्या से पीड़ित हैं तो इस अवधि में आपकी सेहत में सुधार आएगा और शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे। जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी और समाज में आपका वर्चस्व भी बढ़ेगा। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और सभी सदस्य आपका सहयोग भी करेंगे।
कुंभ-चातुर्मास में कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव इसी राशि में रहेंगे, जो उनकी उच्च राशि भी है। कुंभ राशि वालों को चार महीनों में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और पुराने निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा। नौकरी पेशा जातक अगर नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं तो इस अवधि में उनकी इच्छा पूरी हो सकती है। वहीं आपको चातुर्मास में भगवान विष्णु और महादेव की कृपा से पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ में चल रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और आपका प्रभाव भी बढ़ेगा।
Leave Comments