Home / Jyotish

लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो धारण करें यह रत्न, नहीं होगी धन-दौलत की कमी

तिजोरी में भी रखें इस रत्न की माला, लक्ष्मी की होगी कृपा

इंदौर। अपने शास्त्रों में यह कहा गया है कि अगर आपको धन चाहिए तो लक्ष्मी को प्रसन्न करें। इसके लिए कई तरह की पूजा और मंत्र जाप के प्रावधान हैं। कई व्रत-त्योहार भी हैं, जिसके करने से लक्ष्मी प्रसन्न होती है, लेकिन एक रत्न भी ऐसा है जिससे लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है।

ज्योतिषियों के अनुसार स्फटिक रत्न को मां लक्ष्मी का प्रिय रत्न माना गया है। इसे सही तरीके से धारण करने से व्यक्ति को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। यह एक रंगहीन और पारदर्शी पत्थर होता है, जिसे लेकर यह मान्यता है कि मां लक्ष्मी इसे अपने कंठ में धारण करती हैं, इसलिए इस स्फटिक को कंठ हार भी कहा जाता है।

इसके धारण करने के फायदे

रत्न शास्त्र के अनुसार, स्फटिक की माला पहनना ज्यादा शुभ माना जाता है। इसे धारण करने से मां लक्ष्मी की कृपा से कभी धन की कमी नहीं होती। इतना ही नहीं, इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति को पारिवारिक कलह से भी मुक्ति मिल सकती है। अधिक लाभ के लिए आप स्फटिक की माला को अपने घर की तिजोरी में भी रख सकते हैं। ध्यान रहे कि इसके लिए तिजोरी को दक्षिण दिशा में इस प्रकार रखें कि उसका मुख उत्तर दिशा की ओर हो।  स्फटिक रत्न को धारण करने से लिए शुक्रवार या बुधवार का दिन बेहतर माना गया है। इस रत्न को आप माला के अलावा अंगूठी के रूप में भी धारण कर सकते हैं। धारण करने से पहले स्फटिक को गंगाजल से शुद्ध कर लें और इसके बाद मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित कर दें। इसके बाद 7 बार ऊं श्रीं लक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप करें और इसके बाद ही रत्न को धारण करें।

You can share this post!

गुरु पूर्णिमा पर इन राशि वालों को गुरु-मंगल की युति से लाभ, घर में होगा लक्ष्मी का प्रवेश

कुछ राशियां शिव को हैं प्रिय, इस तरह करें अभिषेक, आपकी मनोकामना होगी पूरी

Leave Comments