Home / Jyotish

आज दशहरे के दिन कर लें कुछ उपाय, माता लक्ष्मी की कृपा होगी, अधूरी मनोकामनाएं भी होंगी पूरी

ज्योतिष शास्त्र में दशहरे के दिन किए उपायों का काफी है महत्व

इंदौर। नवरात्रि में मंत्र-तंत्र साधना से लेकर कई तरह के उपाय किए जाते हैं। माना जाता है कि इन नौ दिनों में किया गया मंत्र जाप, पूजा-हवन का असर समान्य दिनों से कई सौ गुणा ज्यादा प्रभावी होता है। हम आपको यहां दशहरे के दिन करने वाले कुछ उपायों की जानकारी दे रहे हैं। इसको करने से माता लक्ष्मी की कृपा होती है और आपका धन का भंडार हमेशा भरा रहता है।

ज्योतिषियों के अनुसार आज के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बन रहा है। इस शुभ योग में कुछ उपाय कर काफी सारी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। अगर आप लगातार प्रयास कर रहे हैं फिर भी सफलता नहीं मिल रही है। ऐसे में दशहरे के दिन एक रेशेयुक्त नारियल लें। उसे लाल सूती कपड़ा में लपेट कर बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें और अपनी इच्छा को सात बार बोल कर प्रार्थना कर लें। इसी तरह नौकरी में तरक्की के लिए मां दुर्गा को 10 फल चढ़ाएं और उसे बच्चों में बांट दें। ज्योतिषियों के अनुसार धन प्राप्ति के लिए रावण दहन के बाद पुतले की बची हुई लकड़ी का छोटा टुकड़ा घर ले आएं। उसे लाल या पीले रंग के कपड़े में लपेटकर जहां आप पैसा रखते हैं, वहां रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से पैसे की कमी नहीं होती। कारोबार और करियर में सफलता पाने के लिए दशहरे के दिन शमी के पेड़ की पूजा करें। मां दुर्गा को शमी के पत्ते अर्पित करें। नाकात्मक ऊर्जा से बचने के लिए हवन पात्र के राख का छिड़काव घर में करना चाहिए।

You can share this post!

शनिदेव ने 3 अक्टूबर से बदला है नक्षत्र, अब दिसंबर तक इन राशियों को पहुंचाएंगे फायदा

आज है शरद पूर्णिमा, स्वास्थ्य लाभ के साथ लक्ष्मी प्राप्ति का भी है मौका, इन उपायों से मिलेगा फायदा

Leave Comments