Home / Jyotish

आज गणेशजी की कृपा पाने के लिए करें कुछ उपाय, हर समस्या का होगा समाधान, विघ्न हरेंगे विघ्नहर्ता

अपनी राशि के अनुसार भोग अर्पित करें, मिलेगी श्रीगणेश की कृपा

इंदौर। प्रथम पूज्यनीय गणेशजी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। गणेशजी को प्रसन्न करना मुश्किल नहीं है। आज गणेश चतुर्थी पर बप्पा की कृपा पाने के लिए पूजा करते वक्त कुछ उपाय आजमा सकते हैं। इसके अलावा अपनी राशि के अनुरूप भी पूजा कर सकते हैं। इससे गणेशजी आपकी हर समस्या का समाधान करेंगे।

गणेशजी को बुद्धि का देवता माना जाता है। बौद्धिक क्षमता और परीक्षा में सफलता पाने के लिए पूजा के समय मेधोल्काय स्वाहा मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। इसी तरह शांति के लिए दूर्वा से हल्दी मिले जल का छिड़काव घर में करना चाहिए। अगर आपके काम में अड़चन आ रही है, तो नारियल पर कलावा लपेटें और गणेशजी को चढ़ा दें। नौकरी के लिए ज्योतिष गजानन को शमी पत्र चढ़ाकर ऊँ गं गणपतये नमः का जाप करने की सलाह देते हैं। व्यापार में सफलता के लिए आप घी का दीपक जलाएं तथा हरे मूंग की दाल दान करें। इसी तरह बुद्धि-बल प्राप्ति के लिए हल्दी की गांठ चढ़ाएं।

राशि के अनुसार लगाएं ये भोग

ज्योतिषियों के अनुसार अगर आप अपनी राशि के अनुसार गणेशजी को भोग अर्पित करते हैं तो सफलता सुनिश्चित है। मेष राशि वाले लड्‌डू तथा वृषभ और मिथुन राशि वाले मोदक का भोग लगाएं। कर्क राशि वालों को मोतीचूर के लड्‌डू, सिंह राशि वालों को पीली बूंदी के लड्‌डू तथा कन्या राशि वालों को नारंगी रंग के लड्‌डू का भोग लगाने की सलाह दी गई है। इसी तरह कन्या राशि वालों को नारंगी रंग के लड्डू तुला राशि वालों को मोदक और रसमलाई का भोग लगाना चाहिए। वृश्चिक राशि वाले मोतीचूर के लड्डू, धनु राशि वाले केसर से बनी खीर तथा मकर राशि वाले अपराजिता के फूल अर्पित करें। कुंभ राशि वाले बेसन के लड्‌डू तथा मीन राशि वाले पीले रंग की मिठाई भगवान गणेश को चढ़ाएं।

You can share this post!

इस माह के अंत में सूर्य का पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर, चार राशियों के खुलेंगे किस्मत के ताले

इस माह बना तीन राजयोग, छह राशियों को फायदा ही फायदा, खुलेगा किस्मत का ताला

Leave Comments