इंदौर। किसी भी रिश्ते में खटास आने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन अगर ज्योतिष शास्त्र की मानें, तो रिश्तों को नवग्रह भी प्रभावित करते हैं। आपने कभी-कभी इस बात का अनुभव खुद किया होगा कि एक छोटी-सी बात भी रिश्तों को किस तरह खराब कर देती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में नवग्रहों की स्थिति के कारण भी ऐसा होता है। उदाहरण के लिए किसी व्यक्ति की कुंडली में यदि केतु तीसरे भाव में स्थित है तो उस व्यक्ति के अपने छोटे भाई बहनों से रिश्ते कटे हुए रहने की संभावनाएं बनती है। इसी प्रकार राहु, शनि या मंगल जिस भावों से दृष्टि सम्बन्ध बनाते है, उन भावों से जुड़े रिश्तों के ग्रह दशा आने पर खराब होने की संभावनाएं बनती ही हैं। जन्मकुंडली में ग्रहों की नकारात्मक स्थिति की वजह से रिश्ते खराब होते हैं। रिश्तों को मधुर और मजबूत बनाने के लिए हम यहां कुछ उपाय बता रहे हैं, जिनका उपयोग कर आप अपने रिश्तों को अच्छा बना सकते है
आज के समय में रिश्तों के खराब होने का प्रमुख कारण तर्क-वितर्क है। वहीं, क्रोध और आवेश में प्रतिक्रिया करना है, कम्युनिकेशन गैप होना, गलतफहमी और विवादित बातों का जवाब देना भी आपके रिश्तों को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। ऐसी स्थिति में सुधार करने के लिए आप बुधवार के दिन मौनव्रत का पालन करें। अगर पूरा दिन मौन न रह पाए, तो कम से कम कुछ घंटे ही मौन व्रत का पालन करें। मौन व्रत का पालन करने से रिश्तों में सुधारा होना शुरू होता है और मधुरता आती है।
शिव की आराधना करें
गृहस्थ जीवन को मधुर बनाने के लिए पति-पत्नी दोनों सोमवार के दिन सुबह भगवान शिव की पूजा करने के बाद चंद्र ग्रह का दो मुखी रुद्राक्ष धारण करें। साथ में भगवान् शिव का मंत्र ॐ नमः शिवाय का जाप करें। शिव के आशीर्वाद से आपका वैवाहिक जीवन सुखमय होगा।
तकीये के नीचे रखें कपूर
जीवन साथी के साथ आपके किसी न किसी बातों को लेकर तकरार होती ही रहती है। दोनों शांति से एक दूसरे की बात सुनने तक तैयार नहीं रहते हैं, तो आपको अपने जीवनसाथी को बताए बिना, उसके तकिए के नीचे कपूर रख देना चाहिए। अगले दिन सुबह-सुबह उस कपूर को निकाल कर जला देना चाहिए। इस उपाय से जल्द ही रिश्तों में सुधार होना शुरू होता है। रिश्तों में मिठास लाने का यह एक सरल और सहज उपाय है।
इस उपाय से निश्चित होगा लाभ
यदि किसी के वैवाहिक जीवन में स्नेह की कमी हो, आपस में अनबन रहती हो, तो आपको भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को पीले और लाल रंग के फूल अर्पित करने चाहिए। साथ ही आप माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु को 7 दिनों तक केसर की खीर का भोग भी जरूर लगाएं। जो पति-पत्नी दोनों सुबह और शाम दोनों समय एक साथ पूजा करते हैं उनका गृहस्थ जीवन मधुर रहता है। दोनों समय एक साथ पूजा न कर पाएं, तो एक समय जरूर दोनों साथ में पूजा करें। इससे आप पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है।
Leave Comments