Home / Jyotish

इस माह के अंत में सूर्य का पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर, चार राशियों के खुलेंगे किस्मत के ताले

धन-संपत्ति में वृद्धि के साथ हर क्षेत्र में मिलेगा फायदा

इंदौर। इस माह के अंत यानी 30 सिंतबर को सूर्य पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं। पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव हैं, जो फिलहाल इसी नक्षत्र में विराजमान हैं और सूर्य के साथ शुक्र ग्रह के संबंध अनुकूल नहीं है। इस गोचर से चार राशियों की किस्मत बदलने वाली है।

मेष-इस राशि वालों की सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। नौकरी पेशा जातकों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वेतन भी बढ़ सकता है। आपके बिजनेस में भी विस्तार होगा। पारिवारिक तनाव में भी कमी आएगी।

सिंह- इसराशि वालों की धन से संबंधित समस्या दूर होगी। मान सम्मान में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति के नए नए मार्ग खुलेंगे।  बिजनस में भी सफलता मिलेगी। अगर आप नया बिजनस शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो इस अवधि में आपको अच्छा फायदा मिलेगा।

कन्या-इस राशि वालों की कई इच्छाएं पूरी होंगी और कामकाज में आ रहीं रुकावट भी दूर होंगी। नौकरी पेशा जातकों का कार्यक्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा। समाज में आप अपनी अलग पहचान बना पाने में कामयाब होंगे और वाहन व प्रॉपर्टी सुख मिलने की भी संभावना बन रही है।

तुला-इस राशि वालों को जीवन के हर क्षेत्र में फायदा मिलेगा। धार्मिक व सामाजिक कार्यों में शामिल होंगे और समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा। सूर्य के शुभ प्रभाव से आपको सभी तरह मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा और धन की बचत करने में सक्षम भी होंगे।

You can share this post!

आज कृष्ण जन्माष्टमी पर बन रहे कई शुभ योग, इन पांच राशियों पर बरसेगी भगवान की कृपा

आज गणेशजी की कृपा पाने के लिए करें कुछ उपाय, हर समस्या का होगा समाधान, विघ्न हरेंगे विघ्नहर्ता

Leave Comments