Home / झारखंड

मौज नहीं मिशन के लिए काम कर रहा हूं; मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शहज़ादा कहकर तंज़ किया और अपने संघर्ष और ग़रीबी का ज़िक्र किया.

मौज नहीं मिशन के लिए काम कर रहा हूं; मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शहज़ादा कहकर तंज़ किया और अपने संघर्ष और ग़रीबी का ज़िक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "आपके आशीर्वाद से 25 साल हो गए. मोदी पर एक पैसे के घोटाले का आरोप नहीं लगा है. मेरे लिए तो मेरी ये मां-बहनें बैठी हैं, उनकी दुआ और आशीर्वाद ही मेरे लिए काफ़ी है, मुझे जीवन में किसी और चीज़ की ज़रूरत नहीं है. मैं आज भी पद-प्रतिष्ठा, सुख-समृद्धि इन सबसे दूर वैसा ही हूं जैसा आपने मुझे यहां भेजा था.

pm narendra modi jharkhand rally and road live updates bjp election  campaign jmm congress - PM Modi Jharkhand Rally Live Updates: मैं आंबेडकर की  पूजा करने वाला, संविधान नहीं बदलूंगा; विपक्ष पर

उन्होंने कहा, "मोदी, मौज नहीं मिशन के लिए पैदा हुआ है. जेएमएम, कांग्रेस के नेताओं ने भ्रष्टाचार से अपार धन संपदा खड़ी की है. मेरे पास अपनी साइकिल भी नहीं है, ना मेरा कोई घर है. संपत्ति हो, राजनीति हो, सबकुछ ये अपने-अपने बच्चों के लिए अर्जित कर रहे हैं ये उनके लिए विरासत में ढेर सारी काली कमाई छोड़ कर जाएंगे. लेकिन मोदी को किसके लिए छोड़ना है भाई, ना आगे कुछ है, ना पीछे कुछ है. मेरे वारिस आप सब ही हैं. आपके बच्चे, आपके नाती-पोते यही मेरे वारिस हैं.

You can share this post!

सिंहभूम के नक्सल प्रभावित इलाकों में पहली बार होगा मतदान

झारखंड: रांची में कई जगहों पर ईडी की रेड, बड़ी मात्रा में कैश बरामद

Leave Comments