Published On :
30-Aug-2024
(Updated On : 30-Aug-2024 11:02 am )
Article By : Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
शिवराज और हिमंत बिस्वा सरमा का आरोप- झारखंड पुलिस ने कराई चंपाई सोरेन की जासूसी
केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड के बीजेपी चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड मुक्ति मोर्चा में चंपाई सोरेन की अनदेखी के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को घेरा उन्होंने कहा चंपाई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठतम नेता हैं लेकिन हेमंत सोरेन ने उन्हें अचानक मुख्यमंत्री पद से हटा दिया. वो चंपाई सोरेन की जासूसी भी करवा रहे हैं. एक डरा हुआ मुख्यमंत्री और कर भी क्या सकता है.
वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी आरोप लगाया कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की जासूसी झारखंड पुलिस की विशेष शाखा के दो उपनिरीक्षकों ने की थी.यह सब तब हुआ जब वे हाल ही में दिल्ली आए थे. इस दौरान वे भाजपा में शामिल होने वाले थे.सरमा ने कहा, यह पता चला है कि वे झारखंड पुलिस की विशेष शाखा के उपनिरीक्षक हैं, जिन्हें कथित तौर पर सोरेन का पीछा करने और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने का काम सौंपा गया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ दोनों अधिकारी झारखंड पुलिस की विशेष शाखा में तैनात हैं और उन्हें मंगलवार रात चाणक्यपुरी थाने की एक टीम ने हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की.
Leave Comments