रांची। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी की सामूहिक ताकत को तोड़ना चाहती है। अलग-अलग जातियों में बांट देने चाहती है। इसलिए ये हमेशा याद रखिए-एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। पीएम ने झारखंड सरकार के भ्रष्टाचार पर भी जमकर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने कहा कि 1990 में ओबीसी समाज को आरक्षण मिला था। इसके बाद इस समाज के अलग-अलग जातियों का संख्या बल एक साथ जुड़ गया। तब से कांग्रेस लोकसभा में 250 सीटें भी नहीं जीत पा रही। इसलिए कांग्रेस इस समाज की सामूहिक ताकत को तोड़ना चाहती है। वह समाज को अलग-अलग जातियों में बांट देना चाहती है। पीएम मोदी ने इस दौरान जेएमएम और कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला। पीएम ने कहा कि 10 साल पहले 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। उस समय केंद्र सरकार ने झारखंड को 10 साल में बड़ी मुश्किल से 80 हजार करोड़ रुपये दिए थे। 2014 के बाद दिल्ली में सरकार बदली और बीते 10 साल में हमने झारखंड को 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक दिए हैं।
जेएमएम और कांग्रेस ने आपके हक लूटे
पीएम ने कहा कि भाजपा चाहती थी कि गरीब को पक्का घर मिले। शहरों से लेकर गांवों तक अच्छी सड़कें बनें। बिजली-पानी, इलाज, पढ़ाई की सुविधा हो, लेकिन पिछले 5 साल में आपके हक की ये सुविधाएं जेएमएम और कांग्रेस के लोगों ने लूट लीं। पीएम ने वादा किया कि सरकार बनने के बाद इन भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हम अदालत में पूरी लड़ाई लड़ेंगे।
Leave Comments