झारखंड : हेमंत सोरेन के प्रस्तावक ने थामा बीजेपी का हाथ
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू बीजेपी में शामिल हो गए हैं
- Published On :
05-Nov-2024
(Updated On : 05-Nov-2024 11:06 am )
झारखंड : हेमंत सोरेन के प्रस्तावक ने थामा बीजेपी का हाथ
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू बीजेपी में शामिल हो गए हैं उन्होंने हिमंत बिस्वा सरमा और शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली.

मंडल मुर्मू के बीजेपी में शामिल होने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, वो केवल उनके प्रस्तावक नहीं हैं. अमर शहीद सिदो-कान्हू के वंशज हैं.

बांग्लादेश जैसी घुसपैठ हो रही है. विकास के काम ठप पड़े हैं. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी के साथ जाने का फैसला किया.हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा चुनाव में बरहेट सीट से उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने इस सीट पर गमालियल हैम्ब्रम को उम्मीदवार बनाया है.
Previous article
झारखंड में बोले पीएम मोदी-भाजपा सत्ता में आई तो तीन लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, नकल माफिया का भी होगा सफाया
Next article
झारखंड में बोले यूपी के सीएम योगी-यह समय बंटने का नहीं, एक रहिए, नेक रहिए, सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
Leave Comments