Home / झारखंड

झारखंड; सरकार ने गैंगरेप पीड़िता  स्पैनिश महिला को दिया 10 लाख रुपये का मुआवजा

झारखंड के दुमका जिले में गैंगरेप की पीड़ित स्पैनिश महिला को राज्य सरकार ने दस लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है

झारखंड; सरकार ने गैंगरेप पीड़िता  स्पैनिश महिला को दिया 10 लाख रुपये का मुआवजा

झारखंड के दुमका जिले में गैंगरेप की पीड़ित  स्पैनिश महिला को राज्य सरकार ने दस लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है. दुमका के उपायुक्त (डीसी) ए डोडे ने उनके पति को इस रकम का चेक सौंपा है. इस दौरान एसपी पीतांबर सिंह खरवार भी मौजूद थे. यह चेक देने के लिए डीसी और एसपी सर्किट हाउस गए. स्पैनिश महिला और उनके पति को सर्किट हाउस में पुलिस सुरक्षा में रखा गया है. दुमका के डीसी ने एक्स पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है.

Big Breaking : रेप पीड़ित विदेशी महिला को मुआवजा देगी सरकार ! SP का दावा  आरोपी को मिलेगी ऐसी सजा की बनेगा मिसाल | THENEWSPOST.in

उन्होंने कहा कि यह राशि विक्टिम कंपनसेशन स्कीम के तहत दी गई है. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ने इसकी पहल की थी स्पेन के दिल्ली स्थित दूतावास ने सोशल मीडिया पर इस पहल के लिए धन्यवाद कहा है और लोगों के समर्थन के लिए आभार जताया है. इस बीच अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में सर्वाइवर महिला कहती हैं, “हमारे साथ जो हुआ, वह गलत था लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि भारत या यहाँ के लोग खराब हैं. हर जगह अच्छे-बुरे लोग होते हैं. पुलिस अपना काम कर रही है. हम लोग सही-सलामत हैं.

You can share this post!

झारखंड; स्पेन की युवती से  गैंगरेप,  तीन आरोपी  हिरासत में 

हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने छोड़ी पार्टी 

Leave Comments