Home / झारखंड

झारखंड चुनाव ; एनडीए में हुआ सीटों का बंटवारा

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है

झारखंड चुनाव ; एनडीए में हुआ सीटों का बंटवारा

 

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है.असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने इसकी घोषणा की.हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि झारखंड में एनडीए के प्रमुख घटक दलों में ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन आजसू, जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास शामिल है.उन्होंने कहा, सीट की चर्चा चल रही है और आगे भी चलेगी. फिलहाल आजसू 10 सीटों पर लड़ेगी. ये दस सीटें- सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, इचागढ़, मांडू, जुगसलिया, डुमरी, पाकुड़, लोहरदगा और मनोहरपुर हैं.

Only 8 applied for citizenship under CAA': Assam CM Himanta Biswa Sarma  slams anti-CAA protest leaders, say they exaggerated claims - BusinessToday

 

जेडीयू दो सीटों पर लड़ेगी. ये दो सीटें जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ हैं. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी चतरा से लड़ेगी. इनके अलावा बीजेपी बाकी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि हो सकता है एक से दो सीटें और किसी दल के लिए छोड़ी जाएं लेकिन इस पर आगे विचार होगा.

झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होंगे. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. राज्य में कुल 81 विधानसभा सीटें है.

You can share this post!

शिवराज और हिमंत बिस्वा सरमा का आरोप- झारखंड पुलिस ने कराई  चंपाई सोरेन की जासूसी 

झारखंड में इंडिया गठबंधन ने बांटी सीटें, 70 सीटों पर लड़ेगी जेएमएम और कांग्रेस, 11 सीटें सहयोगियों को

Leave Comments