झारखंड: मंत्री के निजी सचिव के ठिकानों पर ईडी का छापा , 35.23 करोड़ बरामद
झारखंड के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम के सचिव संजीव कुमार लाल से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी में 35 करोड़ 23 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.
- Published On :
07-May-2024
(Updated On : 07-May-2024 11:35 am )
झारखंड: मंत्री के निजी सचिव के ठिकानों पर ईडी का छापा , 35.23 करोड़ बरामद
झारखंड के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम के सचिव संजीव कुमार लाल और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान कुल 35 करोड़ 23 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. नोटों की गिनती सोमवार देर रात तक की गई. इसके लिए बैंक से नोट गिनने की कई मशीनें मंगाई गई थीं. ईडी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.संजीव कुमार लाल झारखंड प्रशासनिक सेवा के पहले बैच के अधिकारी हैं.

वे इससे पहले बीजेपी की रघुवर दास सरकार में मंत्री सीपी सिंह और अर्जुन मुंडा सरकार में मंत्री रहीं विमला प्रधान के भी सचिव रह चुके हैं. ईडी के अधिकारियों ने सोमवार की सुबह संजीव कुमार लाल के सरकारी आवास और उनके सहायक जहांगीर आलम के निजी आवास पर छापेमारी की. इसके अलावा उनकी पत्नी के साथ एक कंपनी में निदेशक रहे व्यवसायी मुन्ना सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के अभियंता कुलदीप मिंज और विकास कुमार के घरों पर छापेमारी की गई. इस दौरान सबसे अधिक कैश जहांगीर आलम के घर से बरामद किया गया. उनके यहां से 31.20 करोड़ रुपये बरामद किए गए. इस छापेमारी में कुछ सरकारी कागजात भी बरामद किए गए.
Previous article
झारखंड: रांची में कई जगहों पर ईडी की रेड, बड़ी मात्रा में कैश बरामद
Next article
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को मिली ज़मानत,हुए रिहा
Leave Comments