चंपाई सोरेन बनाएंगे नई पार्टी
झारखंड के पूर्व सीएम और झामुमो के कद्दावर नेता चंपाई सोरेन ने नई पार्टी बनाने की घोषणा की है.
- Published On :
22-Aug-2024
(Updated On : 22-Aug-2024 10:46 am )
चंपाई सोरेन बनाएंगे नई पार्टी
झारखंड के पूर्व सीएम और झामुमो के कद्दावर नेता चंपाई सोरेन ने नई पार्टी बनाने की घोषणा की है.चंपाई ने कहा, हम संन्यास नहीं लेंगे. हमने नया अध्याय शुरू किया है. उसका चैप्टर बदलता रहेगा. नए संगठन को मजबूत करेंगे. रास्ते में कोई दोस्त मिला तो दोस्ती करेंगे.

मीडिया ने जब उनसे सवाल किया कि चुनाव को देखते हुए नई पार्टी बनाने के लिए समय कम रह गया है. चंपाई बोले, इससे आपको क्या परेशानी है. जब तीन-चार दिन में 30-40 हजार कार्यकर्ता आ गए तो नई पार्टी बनाने में हमको क्या परेशानी है. अगले सात दिन में सब साफ हो जाएगा.पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वो झारखंड सरकार में बने रहेंगे. इस पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया , कहा हमने बोल दिया ना कि नया अध्याय शुरू कर रहे हैं. नया अध्याय शुरू करेंगे तो एक जगह रहेंगे कि दो जगह रहेंगे. जन समर्थन ने ही हमारा हौसला बुलंद किया है. इसी से लगा कि अब आगे बढ़ो
Next article
शिवराज और हिमंत बिस्वा सरमा का आरोप- झारखंड पुलिस ने कराई चंपाई सोरेन की जासूसी
Leave Comments