Home / झारखंड

झारखंड में बोले अमित शाह-इंदिरा गांधी भी आएंगी तो भी वापस नहीं होगा अनुच्छेद 370, वक्फ बिल भी पास कराएंगे

शाह ने कहा-किसी भी हाल में नहीं लागू होने देंगे मुस्लिम आरक्षण

रांची। झारखंड में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार चल रहा है। मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में विपक्ष के खिलाफ जमकर हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि अगर इंदिरा गांधी भी जाएं तो भी अनुच्छेद 370 वापस नहीं होगा। शाह ने कहा कि हर हाल में वक्फ संशोधन बिल भी पास कराया जाएगा।

शाह ने कांग्रेस को आरक्षण विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस पिछड़े वर्गों और दलितों का आरक्षण समाप्त कर मुसलमानों को देना चाहती है। जब तक भाजपा का एक भी विधायक है, हम मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगे। शाह ने कहा कि अगर जेएमएम मंत्री आलमगीर आलम के घर से 35 करोड़ रुपए और कांग्रेस सांसद के घर से 350 करोड़ रुपए बरामद हुए तो यह किसका पैसा है? यह धनबाद के युवाओं और माताओं से लूटा गया पैसा है। आप भाजपा की सरकार बनाइए और हम इन लुटेरों को सजा देंगे।

महिलाओं को हर महीने 2100 देंगे

शाह ने कहा कि हमने वादा किया है कि महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 2,100 रुपए जमा किए जाएंगे। 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे और दीपावली व रक्षाबंधन पर हमारी सरकार दो गैस सिलेंडर मुफ्त देगी। शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार आने पर युवाओं को दो हजार रुपए मिलेंगे। दिव्यांगों और विधवाओं की पेंशन में 2,500 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी।

घुसपैठियों को ढूंढकर बाहर करेंगे

शाह ने झारखंड में घुसपैठ की समस्या पर घुसपैठ के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि वे झारखंड का भोजन और रोजगार छीन रहे हैं। घुसपैठिए आदिवासी महिलाओं से 2-3 बार शादी करते हैं और उनकी जमीन हड़प लेते हैं। भाजपा की सरकार बनते ही हम यहां से हर घुसपैठिए को ढूंढ़कर बाहर करेंगे।

You can share this post!

झारखंड में बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे-आतंकी की भाषा बोल रहे योगी

झारखंड में अमित शाह का दावा-मुस्लिमों को आरक्षण देने की तैयारी कर रही है हेमंत सोरेन सरकार

Leave Comments