मुंबई-हावड़ा मेल हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द,
झारखंड के सरायकेला-खरसावां ज़िले में मंगलवार की सुबह मुंबई-हावड़ा मेल हादसे के बाद कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है
- Published On :
30-Jul-2024
(Updated On : 30-Jul-2024 10:19 am )
मुंबई-हावड़ा मेल हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द
झारखंड के सरायकेला-खरसावां ज़िले में मंगलवार की सुबह मुंबई-हावड़ा मेल हादसे के बाद कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है.हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतरने के बाद बगल में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए.

जिस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे उसका नाम हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस है. ट्रेन का नंबर 12810 है.हादसे की वजह से कुछ ट्रेनों को दूसरे रूट से डायवर्ट भी किया गया है.जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमेंं 22861 हावड़ा-कांटाबाजी एक्सप्रेस, 08015/18019 खड़गपुर धनबाद एक्सप्रेस और 12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस शामिल हैं. 18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में रोका गया है. 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर और 18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आगरा में रोका गया है.हादसे में घायल लोगों को चक्रधरपुर पहुंचाया गया है.
Next article
चंपाई सोरेन बनाएंगे नई पार्टी
Leave Comments