Home / झारखंड

मुंबई-हावड़ा मेल हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द,

झारखंड के सरायकेला-खरसावां ज़िले में मंगलवार की सुबह मुंबई-हावड़ा मेल हादसे के बाद कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है

मुंबई-हावड़ा मेल हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द

झारखंड के सरायकेला-खरसावां ज़िले में मंगलवार की सुबह मुंबई-हावड़ा मेल हादसे के बाद कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है.हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतरने के बाद बगल में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए.

हावड़ा-सीएसएमटी मेल की 18 बोगियां पटरी से उतरीं, दर्जनों यात्री घायल,  रेस्क्यू आपरेशन जारी | Jharkhand Train Accident | Train Accident: झारखंड  में बड़ा रेल ...

जिस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे उसका नाम हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस है. ट्रेन का नंबर 12810 है.हादसे की वजह से कुछ ट्रेनों को दूसरे रूट से डायवर्ट भी किया गया है.जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमेंं 22861 हावड़ा-कांटाबाजी एक्सप्रेस, 08015/18019 खड़गपुर धनबाद एक्सप्रेस और 12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस शामिल हैं. 18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में रोका गया है. 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर और 18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आगरा में रोका गया है.हादसे में घायल लोगों को चक्रधरपुर पहुंचाया गया है. 

You can share this post!

मुंबई-हावड़ा मेल हादसा: दो लोगों की मौत, पांच घायल

चंपाई सोरेन बनाएंगे नई पार्टी 

Leave Comments