Home / जम्मू कश्मीर

भारत की जड़ें खोदने का मंसूबा  लिए पाकिस्तान गए वहीं  जड़ हो गए, भगोड़े घोषित 

राजोरी जिले की एक महिला समेत 14 लोगों को अदालत ने भगोड़ा घोषित कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।

भारत की जड़ें खोदने का मंसूबा  लिए पाकिस्तान गए वहीं  जड़ हो गए, भगोड़े घोषित 

कश्मीरियों को बरगला कर आतंक के रास्ते पर लाने का खेल पाकिस्तान सालों  से खेल रहा है पाकिस्तान की नापाक हरकत को समझे बगैर कश्मीरी लोग उसके झांसे में आ जाते है और भारत की जड़ें काटने  का का मंसूबा पाले  पाकिस्तान पहुंच जाते है खबर ये भी है की वहां  जो उनके काम का बंदा  यानी  उनकी आतंकी फ्रेम में फिट बैठता है उसे नवो काम में ले लेते हैं  बाकि तो पता नहीं कहाँ  गायब हो जाते हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजोरी जिले की एक महिला समेत 14 लोगों को अदालत ने भगोड़ा घोषित कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। ये सभी कई वर्ष पहले आतंकी बनने पाकिस्तान गए थे, जो आज तक नहीं लौटे हैं। मजिस्ट्रेट ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 30 दिन में ये सभी लोग खुद को पुलिस के हवाले नहीं करते या कोर्ट में पेश नहीं होते हैं, तो इनकी सारी चल-अचल संपत्ति जब्त कर दी जाएगी ।

Terror attacks in Pakistan rise after Taliban victory in Afghanistan |  INTERNATIONAL POLITICAL NEWS - Business Standard

दरअसल  एसएचओ कोटरंका ने एक आवेदन देकर अदालत से एक महिला और 13 अन्य ऐसे लोगों को भगोड़ा घोषित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की अनुमति मांगी थी, जिनके खिलाफएग्रेस एंड इंटरनल मूवमेंट ऑर्डिनेंस के तहत मामला दर्ज किया गया था। उनका अभी तक अता-पता नहीं है। उनके खिलाफ कई बार वारंट जारी करने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ये लोग वर्षों से घर नहीं लौटे हैं। वहीं, अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी 14 लोगों को भगोड़ा घोषित कर दिया है।

You can share this post!

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकी सक्रिय,; इस साल अब तक 61आतंकी ढेर

1947 में जो हालात हुए थे, हमे  उसी तरफ ले जाया जा रहा ;महबूबा मुफ्ती   

Leave Comments