Home / जम्मू कश्मीर

हम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने वाले;फारूक अब्दुल्लाह 

जम्मू कश्मीर के बारामूला के बूटापथरी में हुए आतंकी  हमले में दो सैनिकों की मौत पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्लाह ने पाकिस्तान को निशाने पर लिया है.

हम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने वाले;फारूक अब्दुल्लाह 

जम्मू कश्मीर के बारामूला के बूटापथरी में हुए आतंकी  हमले में दो सैनिकों की मौत पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्लाह ने पाकिस्तान को निशाने पर लिया है.

उन्होंने कहा, ये तब तक बंद नहीं होगा जब तक कि इस मुसीबत से निकलने का रास्ता ना खोजा जाए. मैं 30 साल से यह देख रहा हूं. बेग़ुनाह मारे जाते हैं. हम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं. तो ये ऐसा क्यों कर रहे हैं. हमारे भविष्य को बर्बाद करने के लिए.

 

फारुक अब्दुल्लाह ने कहा, इससे अच्छा वे अपने देश को देखें और उसे अच्छा बनाएं. वे खुद भी बर्बाद हो रहे हैं और हमें भी बर्बाद कर रहे हैं. जो भी लोग इस घटना में घायल और शहीद हुए हैं उनको श्रद्धांजलि देते हुए उनसे माफी  मांगता हूं कि ऐसा हो रहा है.

 

 

गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला के बूटापथरी में सेना के एक वाहन पर हमला हुआ था. भारतीय सेना ने जानकारी दी थी कि इसमें दो सैनिक और दो पोर्टर घायल हुए थे.

 

You can share this post!

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का हमला जारी, फिर एक प्रवासी मजदूर को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज

पीडीपी की सभी इकाई  भंग

Leave Comments