Home / जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को लेकर हंगामा

पीडीपी के विधायक वहीद-उर-रहमान पर्रा ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा वापस दिलाने और अनुच्छेद 370 को हटाने के विरोध में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में प्रस्ताव रखा.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को लेकर हंगामा

 

पीडीपी के विधायक वहीद-उर-रहमान पर्रा ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा वापस दिलाने और अनुच्छेद 370 को हटाने के विरोध में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में प्रस्ताव रखा.

 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 पर भारी हंगामा, PDP ने विशेष दर्जा  बहाल करने के लिए पेश किया प्रस्ताव - article 370 in jammu and kashmir  assembly pdp mla waheed para ...

 

जिसके बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा शुरु हो गया. उनके इस प्रस्ताव का बीजेपी विधायकों ने विरोध किया. इस पर प्रस्ताव को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने भी विधानसभा में अपनी प्रतिक्रिया दी.उन्होंंने कहा, हमें मालूम था कि इस तरह की तैयारी की जा रही थी. मैं आज सियासी तकरीर करना चाहता ही नहीं था, इसलिए मैंने कोई सियासी बात नहीं की.

jammu kashmir - उमर अब्दुल्ला का एक और 'गिफ्ट'... क्या JK विधानसभा में  बीजेपी के साथ दोस्ती के रास्ते खोलेगा? - omar abdullah cm jammu kashmir  assembly deputy speaker bjp national ...

हकीकत यह है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 5 अगस्त 2019 के फैसले पर अपनी मोहर नहीं लगाई है. अगर लगाई होती तो नतीजे अलग होते.

हम इस तरफ बैठे है उनकी वजह से, जिन्होंने 5 अगस्त 2019 के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. हाउस इसे किस तरह रिफलेक्ट करेगा, इस पर किस तरह बातचीत होगी, इसको किस तरह रिकॉर्ड पर लाया जाएगा. ये एक सदस्य तय नहीं करेगा.जो प्रस्ताव आज लाया गया है उसकी कोई अहमियत नहीं है. 

You can share this post!

श्रीनगर के संडे मार्केट के पास आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

जम्मू कश्मीर ;राज्य के विशेष दर्जा बहाली के प्रस्ताव पर विधानसभा में हंगामा

Leave Comments