जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को लेकर हंगामा
पीडीपी के विधायक वहीद-उर-रहमान पर्रा ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा वापस दिलाने और अनुच्छेद 370 को हटाने के विरोध में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में प्रस्ताव रखा.
- Published On :
05-Nov-2024
(Updated On : 05-Nov-2024 11:12 am )
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को लेकर हंगामा
पीडीपी के विधायक वहीद-उर-रहमान पर्रा ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा वापस दिलाने और अनुच्छेद 370 को हटाने के विरोध में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में प्रस्ताव रखा.

जिसके बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा शुरु हो गया. उनके इस प्रस्ताव का बीजेपी विधायकों ने विरोध किया. इस पर प्रस्ताव को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने भी विधानसभा में अपनी प्रतिक्रिया दी.उन्होंंने कहा, हमें मालूम था कि इस तरह की तैयारी की जा रही थी. मैं आज सियासी तकरीर करना चाहता ही नहीं था, इसलिए मैंने कोई सियासी बात नहीं की.

हकीकत यह है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 5 अगस्त 2019 के फैसले पर अपनी मोहर नहीं लगाई है. अगर लगाई होती तो नतीजे अलग होते.
हम इस तरफ बैठे है उनकी वजह से, जिन्होंने 5 अगस्त 2019 के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. हाउस इसे किस तरह रिफलेक्ट करेगा, इस पर किस तरह बातचीत होगी, इसको किस तरह रिकॉर्ड पर लाया जाएगा. ये एक सदस्य तय नहीं करेगा.जो प्रस्ताव आज लाया गया है उसकी कोई अहमियत नहीं है.
Previous article
श्रीनगर के संडे मार्केट के पास आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, एक दर्जन से अधिक लोग घायल
Next article
जम्मू कश्मीर ;राज्य के विशेष दर्जा बहाली के प्रस्ताव पर विधानसभा में हंगामा
Leave Comments