Home / जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में फिर हंगामा, हाथापाई पर उतर आए विधायक, मार्शलों को करना पड़ा हस्तक्षेप

अनुच्छेद 370 की वापसी को लेकर हर दिन हो रहा हंगामा, गुरुवार को भी भिड़े थे विधायक

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर शुक्रवार को भी हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया कि विधायक हाथापाई पर उतर। इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों ने सदन से बाहर निकाला।

उल्लेखनीय है कि भाजपा लगातार आर्टिकल 370 के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव का विरोध कर रही है। सत्र शुरू होते ही भाजपा विधायक खड़े हो गए और पीडीपी और स्पीकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। लेंगेट से विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 की वापसी का बैनर लहराया। बैनर पर लिखा था कि हम अनुच्छेद 370 और 35 की बहाली और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई चाहते हैं। भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इसका विरोध किया और विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे। भाजपा विधायक सदन के वेल से होते हुए खुर्शीद अहमद शेख के पास पहुंचे और उनके हाथ से बैनर छीन लिया। इस दौरान सज्जाद लोन और वहीद पारा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कुछ अन्य विधायक शेख के समर्थन में भाजपा विधायकों से भिड़ गए।

गुरुवार को भी हुआ था हंगामा

जम्मू कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को भी जमकर हंगामा हुआ था। एक तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के विधायक थे, जबकि उनके सामने भाजपा के विधायक थे। कल भी नौबत हाथापाई तक पहुंच गई थी। विधायकों ने एक-दूसरी की कॉलर तक पकड़ ली थी।

You can share this post!

जम्मू कश्मीर ;राज्य के विशेष दर्जा बहाली के प्रस्ताव पर विधानसभा में हंगामा

जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकवादियों  के साथ मुठभेड़ में एक सिपाही की मौत

Leave Comments