कश्मीर में दो अलग-अलग चरमपंथी हमले, सरपंच की मौत, दो पर्यटक घायल
कश्मीर की एक लोकसभा सीट पर मतदान से ठीक दो दिन पहले दो अलग-अलग चरमपंथी घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए हैं
- Published On :
19-May-2024
(Updated On : 19-May-2024 05:02 pm )
कश्मीर में दो अलग-अलग चरमपंथी हमले, सरपंच की मौत, दो पर्यटक घायल
कश्मीर की एक लोकसभा सीट पर मतदान से ठीक दो दिन पहले दो अलग-अलग चरमपंथी घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. ये दोनों घटनाएं दक्षिण कश्मीर में हुई हैं.पुलिस के अनुसार एक घटना शोपियां में हुई जिसमें ऐजाज़ अहमद नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई.वहीं दूसरी घटना अनंतनाग की है जिसमें चरमपंथियों की गोलियों से दो पर्यटक घायल हो गए. इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जम्मू-कश्मीर की पांच सीटों पर पांच चरणों में मतदान होने हैं. 13 मई को यहां की श्रीनगर लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हुआ है और बारामूला लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होना है. नतीजे 4 जून को आएंगे.पुलिस के अनुसार, पहली घटना अनंतनाग के यान्नार में हुई जिसमें राजस्थान के जयपुर की रहने वाली फ़रहा और उनके पति तबरेज़ आतंकियों की गोलियों से घायल हो गए.वहीं दूसरी घटना शोपियां में हुई जिसमें आतंकियों ने हुरपोरा में ऐजाज़ अहमद नाम के एक व्यक्ति पर गोलियां चलाईं. उन्हें घायल अवस्था में वहां से निकाला गया है और इलाक़े को घेर लिया गया है.अधिकारियों का कहना है कि दोनों घटनाओं में उन्होंने इलाक़े को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर चुकी है.
Next article
जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना और पुलिस के बीच झड़प
Leave Comments