जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान लश्करी ढेर, 4 जवान घायल
खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देख आतंकवादियों ने मकान में ही लगा दी आग
- Published On :
02-Nov-2024
(Updated On : 02-Nov-2024 07:53 pm )
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने शनिवार को मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर उस्मान लश्करी उर्फ छोटा वालिद को ढेर कर दिया। कश्मीर जोन के आईजीपी वीके बिर्दी के अनुसार जम्मू कश्मीर पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर खानयार इलाके में उसे ढेर किया है। उसने जम्मू-कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर की भी हत्या की थी।
बिर्दी ने बताया कि शनिवार सुबह घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया गया। टीम को पता लगा कि आतंकवादी एक घर में छुपे हुए हैं। जैसे ही टीम उस घर की ओर बढ़ने लगी अंदर फंसे आतंकवादियों ने घर में आग लगा दी। इसके बाद उनसे मुठभेड़ हुई, जिसमें एक विदेशी आतंकवादी के मारे जाने की खबर लगी। उसकी पहचान लश्कर के उस्मान लश्करी उर्फ छोटा वालिद के रूप में हुई है। मुठभेड़ में 4 जवान जख्मी हुए हैं।
Previous article
कश्मीर की हालत सुधारने में जो श्रम और बलिदान सुरक्षा बलों ने किया है उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है;सिन्हा
Next article
सरकार को अस्थिर करने की कोशिश है आतंकी हमले; फारुक अब्दुल्लाह
Leave Comments