Home / जम्मू कश्मीर

इस बार विपक्ष बहुत मजबूत होगा;फ़ारूक़ अब्दुल्लाह

जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस बार संसद में विपक्ष की भूमिका काफी मजबूत रहेगी.

इस बार विपक्ष बहुत मजबूत होगा;फ़ारूक़ अब्दुल्लाह

 

जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस बार संसद में विपक्ष की भूमिका काफी मजबूत रहेगी.उन्होंने कहा, "लोगों ने फ़ैसला सुना दिया और हिंदुस्तान का जो संविधान है वो बच गया. उन्होंने यह दिखाया कि ताक़त लोगों की है. लोग ही ताक़त रखते हैं. ये साबित हो गया है. ये बहुत बड़ी कामयाबी है. लोगों के पास और कुछ नहीं है, ये सिर्फ़ वोट है. जिससे वे लोगों को गिराते हैं.

लोकसभा चुनाव 2024: 'नफरत के लिए हम किसे दोषी मानते हैं?' हम, राजनेता,' कहते  हैं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला | पुदीना

अब्दुल्लाह ने कहा, "वो जो चिल्लाते थे, 370, 400 पार. मैं समझता हूं कि ये एग्जिट पोल को बंद कर देना चाहिए. उनको अपने ठेके बंद कर देने चाहिए और लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

उन्होंने कहा, एनडीए सरकार बनने दीजिए. मैं कुछ नहीं कहूंगा. आप मीडिया में हैं. आप खुद देखेंगे, मैं भी देखूंगा. थोड़ा इंतजार करिए. इस बार विपक्ष बहुत मजबूत होगा. मैं जिस समय संसद में था, उसमें हम कमजोर थे. हमारी बात सुनाई नहीं देती थी. हमारी सुनते नहीं थे.

You can share this post!

जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना और पुलिस के बीच झड़प 

जम्मू-कश्मीर के रियासी में चरमपंथी हमला 

Leave Comments