Home / जम्मू कश्मीर

ये खुद  पाकिस्तानी हैं और खतरा हमें बता रहे हैं;फारुक  अब्दुल्लाह 

फारुक अब्दुल्लाह ने कहा, जब भी इनको कोई चीज आ जाती है तो पाकिस्तान को आगे कर देते हैं. गलती ये करते हैं और हमसे कहते हैं कि हम पाकिस्तानी हैं.

ये खुद  पाकिस्तानी हैं और खतरा हमें बता रहे हैं;फारुक  अब्दुल्लाह 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  बयान कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर जम्मू-कश्मीर में भले ही उत्साह ना हो, लेकिन पड़ोसी देश में इन्हें लेकर बहुत उत्साह है पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्लाह ने कहा, जब भी इनको कोई चीज आ जाती है तो पाकिस्तान को आगे कर देते हैं. गलती ये  करते हैं और हमसे कहते हैं कि हम पाकिस्तानी हैं. 

ये कहते हैं कि राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्लाह का जो गठबंधन हुआ है वो पाकिस्तान की तरफ से हुआ है

उन्होंने कहा, हमें पाकिस्तान से लेना क्या है, हम तो हिंदुस्तानी थे. ये कैसे बोल रहे हैं? मैं समझता हूं ये खुद  पाकिस्तानी हैं और खतरा हमें बता रहे हैं.

फारुक  अब्दुल्लाह ने कहा, क्योंकि हम मुस्लिम बाहुल्य राज्य हैं इसलिए इन्होंने इसे केंद्र शासित प्रदेश बनाया और इस रियासत को बांट दिया.

You can share this post!

जम्मू-कश्मीर के मेंढर में बोले अमित शाह- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से डरता है पाकिस्तान

जम्मू कश्मीर:पीओके  हमारा भाई  उसे भी हम अपने परिवार में शामिल करना चाहते हैं; राजनाथ सिंह 

Leave Comments