कश्मीर की हालत सुधारने में जो श्रम और बलिदान सुरक्षा बलों ने किया है उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है;सिन्हा
जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में घटी आतंकी घटनाओं पर राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का बयान सामने ने अपने एक संबोधन में कहा, पिछले दिनों में आतंकवाद की कुछ घटनाएं हुई हैं. निर्दोष नागरिकों की जानें गई हैं.उन्होंने कहा, हमारे सुरक्षा बलों ने बहादुरी से मुकाबला किया है. हमारे सुरक्षा बलों के जवानों की शहादत हुई. लेकिन मुझे जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सुरक्षा बल के बाकी के अपने साथियों पर पूरा भरोसा है
सिन्हा ने कहा, कश्मीर की हालत को सुधारने में जिस तरह का श्रम और बलिदान सुरक्षा बलों ने किया है उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है. यह पूरा देश उनका ऋणी रहेगा कि उन्होंने शहादत देकर जम्मू कश्मीर में यह सामान्य स्थिति बनाने का काम किया है.
पिछले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में लगातार सेना पर हमले की घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें भारतीय सेना बलों के कुछ जवानों की मौतें भी हुई हैं.
Leave Comments