सरकार को अस्थिर करने की कोशिश है आतंकी हमले; फारुक अब्दुल्लाह
फारुक अब्दुल्लाह ने कहा, आतंकी हमलों की तहकीकात होनी चाहिए
- Published On :
03-Nov-2024
(Updated On : 03-Nov-2024 10:54 am )
सरकार को अस्थिर करने की कोशिश है आतंकी हमले; फारुक अब्दुल्लाह
फारुक अब्दुल्लाह ने कहा, आतंकी हमलों की तहकीकात होनी चाहिए, कि जैसे ही नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार आ गई और ये होने लगा है. मुझे शक है कि कहीं ये वो लोग तो नहीं कर हैं जो इस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. क्यों नहीं पहले ये हो रहा था.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, इसकी एक स्वतंत्र जांच होनी चाहिए. ये सब एक क्राइसिस पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर वे पकड़े जाते हैं तो पता चल जाएगा कौन ये कर रहा है. उनको मारना नहीं चाहिए. उनको पकड़ना चाहिए. पकड़ कर उनसे पूछना चाहिए की कौन उनके पीछे है. कौन लोग हैं जो ये कर सकते हैं और किसलिए कर सकते हैं.
Previous article
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान लश्करी ढेर, 4 जवान घायल
Next article
श्रीनगर के संडे मार्केट के पास आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, एक दर्जन से अधिक लोग घायल
Leave Comments