श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी से एक बड़े आतंकी हमले की खबर है। यहां सेना की गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग की गई है। इसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस घटना में अभी तक किसी हताहत होने की खबर नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू के राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में करीब 12.45 बजे सेना की एक गाड़ी पर 4 से 5 राउंड फायरिंग हुई है। आंतकी इस घटना को अंजाम देकर तुरंत मौके से फरार हो गए। इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। जहां हमला हुआ है वह जम्मू का वो सुंदरबनी इलाका एलओसी से लगा हुआ है। यहां सुबह से ही सर्च ऑपरेशन चल रहा था। इसी दौरान आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. ये भी सामने आया है कि फायरिंग एक ही तरफ से हुई है। हमला करने के बाद आतंकी तुरंत बाद भाग गए और आस-पास के इलाकों में जाकर छिप गए। इस मामले में अबतक सेना के किसी अधिकारी का बयान नहीं आया है।
Leave Comments