डोडा। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को डोडा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कान्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर वार किया। पीएम मोदी ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव तीन खानदानों और जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के बीच है। एक खानदान कांग्रेस का है एक नेशनल कॉन्फ्रेंस का है एक पीडीपी का। इन तीनों खानदानों ने आप के साथ जो किया है, वो किसी पाप से कम नहीं है।
पीएम मोदी ने आतंकवाद पर भी खुलकर बोला। उन्होंने कहा कि आतंकवाद आप याद करिए वो समय जब दिन ढलते ही यहां अघोषित कर्फ्यू लग जाता था। उस समय कांग्रेस की केंद्र सरकार के गृहमंत्री तक लाल चौक जाने से डरते थे। आतंकवाद अब यहां अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। पिछले 10 सालों में यहां काफी बदलाव आया है।
संविधान को जेब में रखता है विपक्ष
पीएम मोदी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि आजकल ये लोग संविधान को अपनी जेब में रखते हैं। यह अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए यह सब दिखावा करते हैं। इन लोगों ने संविधान की आत्मा को नोच दिया था। वरना क्या कारण था कि हमारे जम्मू कश्मीर में दो संविधान चलते थे। क्यों यहां के लोगों को वो हक नहीं मिलता था, जो बाकी देश में मिलता था।
कश्मीरी हिंदुओं के पुनर्वास के लिए योजना
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने कश्मीरी हिंदुओ की वापसी और पुनर्वास के लिए टीका लाल टपलू योजना बनाने का ऐलान किया है। इससे कश्मीरी हिंदुओं को हक दिलाने में तेजी आएगी। भाजपा एक ऐसा जम्मू-कश्मीर बनाने जा रही है- जो टेरर फ्री होगा और टूरिस्टों के लिए स्वर्ग होगा। पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का काम भी भाजपा सरकार ही करेगी।
Leave Comments