Home / जम्मू कश्मीर

पीएम मोदी ने श्रीनगर में जनता से किया वादा, जम्मू-कश्मीर को वापस मिलेगा राज्य का दर्जा

पीएम ने फिर किया तीन खानदानों का जिक्र, कहा-कश्मीर की बर्बादी के लिए वही जिम्मेदार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल मैदान में जुट गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्रीनगर और कटरा में सभाएं लीं। श्रीनगर में उन्होंने जनता से वादा किया कि वे जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाएंगे। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत कश्मीरी भाषा में की। उन्होंने कहा कि हम सब का मकसद जम्मू कश्मीर की तेज तरक्की है।

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदानों को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद दिल्ली से लेकर कश्मीर तक ये लोग बौखलाए हुए हैं। तीन खानदानों को लगता है कि इनपर कोई कैसे सवाल उठा सकता है। इन्हें लगता है जैसे तैसे कुर्सी पर कब्जा करना और लोगों को लूटना इनका पैदायशी हक है। पीएम मोदी ने कहा कि इन तीन खानदानों के राज में जम्मू कश्मीर के नौजवानों ने जो भोगा है जो तकलीफ सही वो अक्सर बाहर नहीं पाती है। 

पीएम मोदी ने कहा कि आज वादी में जो नौजवान 30 साल का है उनमें से कई पढ़ाई लिखाई से महरूम रह गए। बहुत लोग ऐसे हैं जिन्हें 10वीं-12वीं या कॉलेज पहुंचने में देश के बाकी बच्चों से देर लगी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कांग्रेस, एनसी और पीडीपी के तीन खानदान फेल हुए हैं। इन्होंने दशकों तक नफरत का सामान बेचा। कश्मीर में जो स्कूल जलाए गए वो आग भी इनके नफरत के बाजार में बिकती थी। इन्होंने नए स्कूल नहीं बनाए लेकिन स्कूल को आग के हवाले करने वालों को शह देते थे। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर को टेरर से आजाद कराना। साजिश करने वालों को हराना, यहां के नौजवानों को यहीं नौकरी का अवसर दिलाना ये मोदी का वादा है। हमारी एक और पीढ़ी-नस्ल को इन तीन खानदानों के हाथों में तबाह नहीं होने दूंगा। यहां अमन की बहाली के लिए मैं पूरी इमानदारी से जुटा हूं।

You can share this post!

जम्मू-कश्मीर; विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान

पीएम मोदी के बयान पर महबूबा का पलटवार, कहा- उन्हें याद होगा कि सरकार बनाने के लिए वे दो-तीन महीने तक हमारे दरवाजे पर थे

Leave Comments