श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जेड मोड़ सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सुरंग पर 2700 करोड़ से अधिक की लागत आई है। प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है।
उल्लेखनीय है कि श्रीनगर-कारगिल-लेह राजमार्ग पर जिला गांदरबल में समुद्रतल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर 6.5 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई गई है। सुरंग से सोनमर्ग तक अब हमेशा सड़क संपर्क बहाल हो जाएगा। इससे घंटों का सफर 15 मिनट में पूरा हो जाएगा। 2015 में इसका निर्माण शुरू हुआ था और पिछले वर्ष यह तैयार हुआ। जेड मोड़ सुरंग में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है। इसके साथ ही डेडिकेटेड एस्केप टनल के जरिए ट्रैफिक को सुगम बनाया जाएगा। जेड मोड़ सुरंग सोनमर्ग पर्यटन नगरी को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इस परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान निकलने वाले मलबे का उपयोग सड़क किनारे की सुविधाओं और क्षेत्र के विकास के लिए किया गया है।
लद्दाख जाना अब होगा आसान
सुरंग के बनने के बाद लद्दाख जाना-आना अब आसान हो जाएगा। भारतीय सेना के लिए ये सुरंग काफी फायदेमंद साबित होने होगी। अब सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी के कारण यह हाईवे बंद नहीं होगा। हमारी सेना पूरे साल इस सुरंग का इस्तेमाल कर सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच सकती है। इस सुरंग को जेड मोड़ इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह अंग्रेजी के अक्षर जेड के आकार की है। इस सुरंग के बनने के बाद अब 12 किलोमीटर की दूरी घटकर 6.5 किलोमीटर में सिमट गई है और इस दूरी को पूरा करने में महज 15 मिनट का समय लगेगा। जेड मोड़ सुरंग श्रीनगर-करगिल-लेह हाईवे के जिस हिस्से पर पड़ता है उस इलाके में अकसर जबरदस्त बर्फबारी होती है। अधिक बर्फबारी के कारण हाईवे का एक बड़ा हिस्सा कई महीनों के लिए बंद कर दिया जाता है, लेकिन अब इससे राहत मिलेगी।
Leave Comments