Home / जम्मू कश्मीर

पीडीपी  की  कांग्रेस से गठबंधन पर बातचीत की पेशकश 

पीडीपी बयान में कहा कि चुनावों से पहले गठबंधन पर कांग्रेस के साथ बात-चीत के लिए उनके दरवाजे खुले हैं.

पीडीपी  की  कांग्रेस से गठबंधन पर बातचीत की पेशकश 

पीडीपी  बयान में कहा कि चुनावों से पहले गठबंधन पर कांग्रेस के साथ बात-चीत के लिए उनके दरवाज़े खुले  हैं.पीडीपी का बयान  ऐसे समय आया है जब  राहुल गांधी कश्मीर के दौरे पर हैं.पीडीपी नेता नईम अख़्तर ने द हिंदू  अख़बार से  कहा, राहुल गांधी एक प्रभावशाली नेता के तौर पर उभरे हैं और वे देश में एक नया माहौल बना सकते हैं. वे जम्मू-कश्मीर की स्थानीय जनता के साथ रिश्ता बना सकते हैं और गठबंधन के विचार पर पीडीपी के दरवाजे  हमेशा खुले हुए हैं.

पीडीपी नेता नईम अख्तर को नजरबंदी से रिहा किया गया – कश्मीर ऑब्जर्वर

उन्होंने यह भी कहा कि यह कश्मीर के लिए मुश्किल वक़्त है और विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों ही जगह एकता की जरूरत है.

You can share this post!

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर शहीद

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांन्फ्रेंस और कांग्रेस ने किया गठबंधन, नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने की घोषणा…

Leave Comments