Home / जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकी सक्रिय,; इस साल अब तक 61आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में बड़े स्तर पर विदेशी आतंकी सक्रिय हैं

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकी सक्रिय,; इस साल अब तक 61आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में बड़े स्तर पर विदेशी आतंकी सक्रिय हैं। आतंकियों को स्थानीय समर्थन कम मिल रहा है और इनके खिलाफ सटीक ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। 

 

खुफिया एजेंसियों का कहना है कि प्रदेश में 119 आतंकी सक्रिय हैं। इनमें से 79 पीर पंजाल में हैं। जिनमें 18 स्थानीय और 61 पाकिस्तानी हैं। पीर पंजाल के दक्षिण में 40 सक्रिय आतंकी हैं। इनमें 34 पाकिस्तानी नागरिक हैं, जबकि केवल 6 स्थानीय आतंकी हैं।सूत्रों के अनुसार मौजूदा वर्ष में अब तक 25 आतंकी घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में 24 जवान बलिदान हुए हैं जबकि पिछले वर्ष 27 बलिदान हुए थे। इस वर्ष 61 आतंकी भी मारे गए। इनमें 45 अंदरूनी इलाकों में और 16 नियंत्रण रेखा पर ढेर हुए। इनमें 21 पाकिस्तानी थे।

You can share this post!

जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकवादियों  के साथ मुठभेड़ में एक सिपाही की मौत

भारत की जड़ें खोदने का मंसूबा  लिए पाकिस्तान गए वहीं  जड़ हो गए, भगोड़े घोषित 

Leave Comments